औरैया16जनवरी*विभिन्न विभागों के प्रशिक्षकों ने द्वितीय दिवस में दिया प्रशिक्षण।
नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवाओं का प्रशिक्षण डाइट प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में तीन दिवसीय चल रहा है द्वितीय दिवस में विभिन्न प्रaकार के अतिथि प्रशिक्षकों ने युवाओं को तन्मयता से प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण यूनिस हुसैन डीआर स्वास्थ्य विभाग ने प्रशिक्षण देते हुए बताया बीमारियों के बचाव के लिए परहेज अति आवश्यक 100 मर्ज की दवा बीमारियों से बचने के लिए संतुलित भोजन ले विभिन्न प्रकार की बीमारियां चल रही हैं सर्दी से बचाव के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें समय-समय से डॉक्टर की सलाह से दवाइयां लेते रहे गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें सक्षम सिंगरएडवोकेट संवेदना ग्रुप ने कहा आज युवा मोबाइल में ज्यादा व्यस्त रहता है इससे वह बेशकीमती समय बर्बाद कर लेता है जो माता पिता और गुरु के बताए रास्ते पर चलें तो उनका भविष्य उज्जवल होगा प्रमोद मिश्रा प्रिंसिपल राज की इंटर कॉलेज ने कहा शिक्षा के बिना विकास असंभव है शिक्षा से ही बड़े से बड़े असंभव कार्य संभव किए जा सकते हैं जल जीवन मिशन पर प्रशिक्षण देती है राधा राजपूत ने बताया देश में पानी तीन परसेंट पीने योग्य है उसमें दो परसेंट पर बर्फ एक परसेंट पिए जल है उसे भी लोग गाय भैंस को नहाने और नहलाने में बर्बाद कर लेते हैं दुरुपयोग कर नालियों में बहा दी थी इसके बचाव के लिए हम सभी को संकल्पित होना होगा यदि यही स्थिति रही तो आगे पीने योग्य पानी नहीं रहेगा हमें मजबूरी में गंदा पानी पीकर जीवन यापन करना पड़ेगा जबकि 80% पानी अशुद्ध होने से ही बीमारियां होती हैं शुद्ध जल को बर्बाद ना कर उपयोग में लाएं इसे भविष्य अच्छा बने योगाचार्य एके राज ने युवा प्रतिभागियों को बताया कि सुबह उठकर रोजाना योग और व्यायाम करें तो बीमारियां जड़ से खत्म हो जाएंगे योग करे निरोग रहे असमय में आने वाली बीमारियां कभी नहीं आ सकती हैं कार्यक्रम के आयोजक अनवर वारसी जिला युवा अधिकारी ने कहा युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगन और निष्ठा से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा जो भविष्य में काम आएगा युवा अनुशासित रहकर अपना जीवन यापन करें युवाओं के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र तत्पर है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सौरभ कुमार एसबीआई धर्मेंद्र कुशवाहा लेखाकार सर्वेश बाथम आदर्श नंदिता शिल्पी शाह नूर हसन संजीव शर्मा जय शिव मिश्रा राज्य प्रशिक्षण ने सफल संचालन किया

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*