कानपुर नगर5अक्टूबर25*ककवन के इब्राहिमपुर गांव में पीडीए चौपाल से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प।
कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर बिल्हौर। समाजवादी पार्टी के के कार्यकर्ता लगातार पी डी ए चौपाल के माध्यम से पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटे है रविवार को बिल्हौर विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव व सपा नेत्री रचना सिंह गौतम ने ब्लॉक ककवन के इब्राहीमपुर रौश मानपुर गांव में पीडीए चौपाल लगाई है।
*समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प*
पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर बाबा साहब का सपना पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश का लोधी समाज अखिलेश यादव के साथ कंधा से कंधा मिलाकर बाबा साहब के बनाए संविधान को बचाने के लिए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज एकजुट है।,
*भाजपा सरकार की विफलता पर चर्चा*
विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 साल में केंद्र और 9 साल में उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार मंदिर और मस्जिद की बात करती है, लेकिन स्कूल और अस्पताल की बात नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सरकार पाठशाला बंद कर रही है और मधुशाला खोल रही है, जो गरीब को शिक्षित नहीं करना चाहती है, बल्कि नशे की तरफ ले जाना चाहती है।
*पीडीए चौपाल में उपस्थित लोग*
पीडीए चौपाल में महेंद्र राजपूत, सेवा लाल राजपूत पूर्व प्रधान, राम राजपूत, वीर राजपूत प्रदीप राजपूत, राजू यादव, वीर राजपूत, लिटिल कुमार, पुतन सिंह, ठाकुर प्रसाद राजपूत, कमरुल भाई, नारायण गौतम, देती राजपूत, विनोद राजपूत, सुजीत राजपूत, प्रेम नारायण, शशि वन्द यादव, भैया लाल वर्मा, सर्वेश यादव, गुड्ड यादव आदि समाजवादी लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*