पंजाब18सितम्बर25*पति पत्नी 50 नशीली गोलियों सहित काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर 18 सितंबर (शर्मा , सोनू ): फिरोजपुर के डीआईजी , फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना दिहाती तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार एएसआई भूपिन्द्र सिंह, सबइंस्पैक्टर शिव कुमार अन्य पुलिस पार्टी ने दौराने गश्त लकड मंडी व अनाज मंडी के निकट पति पत्नी को 50 नशीली गोलियों सहित बेचते हुए काबू करने में सफलता हासिल की है। पकडे गये आरोपियों की पहचान कलवंत सिंह पुत्र बलवीर सिंह, रेखा पत्नी कलवंत सिंह वासी गली नं 1 राधा स्वामी कालोनी फाजिल्का हालबाद इन्द्रा नगरी गली नं 6 अबोहर के रूप में हुई है। दोनों के िखलाफ मुकदमा नं 222, 17-9-2025, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को आज न्यायाधीश सतीश कुमार की अदालत में पेश किया गया जहां दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
फोटो नं 3, पुलिस पार्टी व आरोपी
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा