अयोध्या7जून25*मास्क व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें और हो सके तो उचित दूरी बनाए रखें*
अयोध्या। कोरोना को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग।
9 जून सोमवार से जनपद में शुरू होंगे कोविड के एंटीजन टेस्ट।
राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, अयोध्या धाम बस स्टेशन, अयोध्या कैंट बस स्टेशन पर होंगे एंटीजन टेस्ट। इसके अलावा जनपद के सभी सीएचसी पर भी दो शिफ्ट में होंगे एंटीजन टेस्ट। सीएमओ डॉ सुशील कुमार बनियान का बयान… जनपद में 24 सीसीएचसी, दो बस स्टैंड, दो रेलवे स्टेशन, एक एयरपोर्ट इसके साथ ही राम मंदिर व हनुमानगढ़ी पर भी श्रद्धालुओं के किए जाएंगे कॉविड टेस्ट। सीएमओ ने की अपील। कोविड के केस रामनगरी अयोध्या में नहीं है लेकिन कहीं भी कहीं से आ सकता है इसके लिए पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क लगाएं व सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें और हो सके तो उचित दूरी बनाए रखें।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*