मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:31 मई 25 _*समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन*
FirstCry Intellitots Preschool Mirzapur में आयोजित समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और नए कौशल सीखे। इन गतिविधियों ने बच्चों को अपने कौशल को विकसित करने और नए दोस्त बनाने का अवसर प्रदान किया।
*_पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य पर विशेष जोर_*
हमने इस कैंप में पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया। हमने बच्चों को रिसाइकल वेस्ट मैटेरियल का उपयोग करके क्राफ्ट्स बनाना सिखाया और हैंड पॉटरी की कला भी सिखाई। इसके अलावा, हमने फायरलेस कुकिंग के माध्यम से बच्चों को हेल्थी फूड के बारे में बताया और उन्हें स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन बनाने का तरीका सिखाया।
*_फायरलेस कुकिंग का अनुभव_*
फायरलेस कुकिंग सत्र में, बच्चों ने विभिन्न प्रकार के हेल्थी स्नैक्स और भोजन बनाना सीखा। उन्होंने सीखा कि कैसे बिना आग के स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन बनाया जा सकता है।
*_अंतिम दिन की गतिविधियाँ_*
कैंप के अंतिम दिन, हमने बच्चों को समर कैंप सर्टिफिकेट प्रदान किए। इसके अलावा, हमने एक पूल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की और अपने दोस्तों के साथ यादगार पल बिताए।
हम अपने सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों और टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस कैंप को सफल बनाने में योगदान दिया। हमें उम्मीद है कि बच्चों ने इस कैंप से कुछ नया सीखा होगा और अपने जीवन में इसका उपयोग करेंगे।
अधिक जानकारी और फोटोग्राफ्स के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज पर जाएं।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*