पूर्णिया बिहार9अप्रैल25* 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह आयोजित : पूर्व सांसद आनन्द मोहन
मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल पूर्णिया बिहार की ख़ास खबर।
पूर्णिया बिहार ।सीमांचल भर की नौ दिवसीय यात्रा पर पूर्णिया पहुंचे पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की घोषणा
कहा पूर्णिया के आर एन साव चौक और बिहटा के निमार्णा धीन एयर पोर्ट का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर हो और पटना में सरकारी स्तर से स्मारक भवन बनें । आगामी 23 अप्रैल को पूर्णिया स्थित ऐतिहासिक कला भवन के प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले बाबू साहब वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को सफल बनाने के लिए पूर्णिया के सर्किट हाउस में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बिहार के चर्चित पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने कहा कि 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नौ दिवसीय सीमांचल दौरे के दौरान वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को
ऐतिहासिक बनाएंगे, जिसमें देश भर के प्रायः सभी क्षत्रिय संगठन के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
उन्होंने इस क्रम में तैयारी समिति, स्वागत समिति और प्रचार समिति का गठन कराते हुए क्षत्रिय समाज के विभिन्न लोगों के जिम्मे बड़ी बड़ी जिम्मेदारियां प्रदान करते हुए सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की और बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के उपलक्ष्य के लिए क्षत्रिय संगठन की ओर से सात मुख्य मुद्दे निर्धारित करते हुए सबसे पहले भारतीय संसद में जातियों, धर्मों और
महापुरुषों का अपमान करने वालों के के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि ऐसे कानून के कारण कोई भी व्यक्ति, समाज के किसी भी वर्ग को अपमानित और आहत कर देश के माहौल को बिगाड़ने में कामयाब नहीं हो पाएगा
क्षत्रिय नेता सह पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने निमार्णाधीन एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट करने, अन्य महापुरुषों की तरह राजधानी पटना में सरकारी स्तर
पर बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक भवन का निर्माण कराने, स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान की गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल कराने, सामाजिक स्तर पर साहसिक कार्य करने वालों को बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर बाबू वीर कुंवर सिंह वीरता पुरस्कार से सम्मानित कराने, केन्द्र सरकार की वुद्धक विमान, युद्धक पोत या टैंक इत्यादि का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर कराने और पूर्णिया के आर. एन. साव चौक का नामकरण बाबू वीर कुंवर सिंह चौक कराने की मांग करते हुए इन सभी मांगों को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में जोरदार तरीके से उठाने पर बल दिया है।
बैठक में पूर्व सांसद आनंद मोहन मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बाबू वीर कुंवर
सिंह विजयोत्सव समारोह की सफलता के लिए वे आगामी 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सीमांचल क्षेत्र की 9 दिवसीय दौरा करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता वरीय सामाजिक कार्यकर्ता एस. के. विमल ने की और कार्यक्रम का संचालन माधव सिंह ने किया।
जबकि दूसरी ओर से पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जबाब में पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को छोटे भाई की संज्ञा दी और उनके साथ किसी भी तरह के विवाद से इंकार किया। बैठक में अरविन्द कुमार सिंह, अवधेश सिंह, जिला परिषद पूर्णिया के उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोष सिंह, कुमार नीतिन, मुखिया बुल्ला सिंह, रंजन सिंह, मुरारी सिंह, ललनेश सिंह मौजूद थे
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*