बस्ती27मार्च2025*एडिशनल एसपी ओ.पी. सिंह ने कथित तौर पर पुलिस पिटाई से 17 वर्षीय युवक की मौत के मामले पर कहा,
#WATCH बस्ती(उत्तर प्रदेश): एडिशनल एसपी ओ.पी. सिंह ने कथित तौर पर पुलिस पिटाई से 17 वर्षीय युवक की मौत के मामले पर कहा, “दुबौलिया थाना अंतर्गत उभाई गांव में आदर्श उपाध्याय की सीएचसी हर्रैया में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा थाने पर पूछताछ के लिए ले जाया गया था, वहां से आने के बाद दूसरे दिन मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया। 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। वैधिक कार्रवाई कराई जा रही है।” (26/03)
(सोर्स: पुलिस)

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*