भरथना इटावा 17 अक्टूबर*रेलवे ओएचई लाइन की चपेट में आने से छात्र झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
भरथना रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम करीब सवा पांच बजे डाउन लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी जिसमे पेट्रोल के वैगन लगे थे,उस पर चढ़ने के दौरान छात्र अभिषेक 15 पुत्र दीप चंद्र निवासी नगला हीरामन (लहरोई) भरथना ओएचई लाइन की चपेट में आने से जोरदार करंट लगने पर नीचे गिर पड़ा,गंभीर रूप से घायल छात्र को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया।घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों के अनुसार दूसरी ओर जाने के लिए छात्र पेट्रोल वैगन में लगी सीढ़ी पर चढ़ गया जिससे वह ओएचई लाइन के करंट की चपेट में आकर झुलस कर नीचे गिर पड़ा।
घटना स्थल पर मौजूद घायल की बहिन पायल ने बताया कि वह भाई के साथ कोचिंग से वापस आ रही थी,डाउन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी, जबकि साथ में मौजूद भाई कब मालगाड़ी के वैगन पर चढ़ गया,पता ही नही चला।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ10अगस्त25*सर्वदलीय बैठक सम्पन्न
कौशांबी10अगस्त25*सुपुर्द ए खाख हुई सपा नेता की दादी नम आंखों से दी सभी लोगों ने दी अंतिम विदाई*
लखनऊ10अगस्त25*दबंग मकान मालिक का पत्रकार पर जानलेवा हमला, पत्नी से भी की मारपीट_*