*सोशल मीडिया ब्रेकिंग न्यूज़*
मुंबई21अक्टूबर24*शिवसेना उद्धव गुट से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी विवादों में घिर गई हैं। उनका एक वीडियो वायरल है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महानतम नेता करार दे रही हैं।
मोदी की तारीफ का वीडियो प्रियंका को महंगा पड़ गया। इंटरनेट पर तूफान मच गया। प्रियंका पिछले दो दिनो से इंटरनेट पर चर्चा का विषय हैं।
हालांकि वो कुछ जवाब नहीं दे रही थी लेकिन उनका सब्र टूट गया और उन्होंने लखनऊ के सोशल मीडिया के पत्रकार अनिल यादव को दो टके का पत्रकार कहा।
इसके पहले सोशल मीडिया पत्रकार अनिल यादव और आवेश तिवारी ने प्रियंका चतुर्वेदी पर खूब कटाक्ष किए थे। और लिखा था कि इन्हें पहचान लिया जाए। इन्हें बाला साहेब और उद्धव में बड़ा नेता नहीं दिखता।
प्रियंका ने अपने वायरल वीडियो को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र