November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा19अक्टूबर24* एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार

मथुरा19अक्टूबर24* एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार

मथुरा19अक्टूबर24* एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार

मथुरा से संवाददाता सुनीत की खास खबर यूपीआजतक

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा द्वारा अवैध शस्त्रो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन महोदय के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन के नेतृत्व में थाना गोवर्धन पुलिस द्वारा दिनांक 18.10.2024 को अडीग बाईपास पर जिम के आगे सडक किनारे से एक अभियुक्त को मय चोरी की मोटरसाईकिल व एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ किया गिरफ्तार । अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्याया0 किया गया ।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पता -*
देवेन्द्र उर्फ बंटु पुत्र छिद्दी निवासी मौ0 तलैया अडीग थाना गोवर्धन जनपद मथुरा उम्र करीब 35 वर्ष

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक/ समय -*
अडीग बाईपास पर जिम के आगे सडक किनारे , दिनांक 18.10.2024 को समय 23.50 बजे

*अपराधिक इतिहास अभियुक्त देवेन्द्र उपरोक्तः-*
1. मु0अ0सं0 465/2018 धारा 379/411 भादवि थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
2. मु0अ0सं0 542/2024 धारा 106 BNSS, 317(2) BNS व 3/25 Arms ACT थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।
3. मु0अ0सं0 542/2024 धारा 106 BNSS, 317(2) BNS व 3/25 Arms ACT थाना गोवर्धन जनपद मथुरा ।

*बरामदगी का विवरण–*
1. एक चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे RTR160 रंग सफेद बिना नम्बर व बिना बैट्री कवर
2. एक तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस .315 बोर

*अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
2. उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
3. उ0नि0 श्री विजय प्रकाश थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
4. है0का0 886 रिषभ कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
5. है0का0 379 आनन्द कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
6. का0 1686 सतेन्द्र कुमार थाना गोवर्धन जनपद मथुरा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.