तिंदवारी पुलिस ने दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए,चोर को पकड़कर जेल भेजा
तिंदवारी।तिंदवारी पुलिस ने बीती 29 सितंबर को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुरानी तिंदवारी निवासी अजय कुशवाहा पुत्र चुन्नीलाल के पास से चोरी किये गए तीन मोबाइल उसके चार्जर व टाटा स्काई रिसीवर बरामद करते हुए गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।बता दे कि कस्बे में 29 सितंबर की रात विकास नगर निवासी श्याम बहादुर पुत्र बाबुलाल के दुकान की टिन शेड को काट कर तीन एंड्रॉयड मोबाइल व उनके चार्जर व टाटा स्काई रिसीवर आदि चोरी हो गए थे। श्याम बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 338 में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*
पंजाब23दिसम्बर24*जाली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के पांचवें सदस्य भूपिन्द्र सिंह काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा