औरैया 29 सितंबर *जिला पंचायत अध्यक्ष ने समस्याओं के बारे में अवगत कराया*
*औरैया।* जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया कमल सिंह दोहरे ने लखनऊ योजना भवन में प्रदेश के समस्त जिला पंचायत अध्यक्षो की बैठक में उ० प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पंचायती राज कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह का मार्गदर्शन करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद से शिष्टाचार भेट कर उनको औरैया जिला की समस्याओं के बारे में विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की, जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष आवास, विभिन्न जगह पर पुलो का निर्माण, रोडो की मरम्मत आदि व विधानसभा चुनावो के सम्बन्थ में औरैया जिला के बारे में अवगत कराया। वही उन्हीने बताया कि वह मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में औरैया जिले के ग्रामीण इलाकों में सभी प्रकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करूँगा व औरैया जिला को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाऊंगा।। उधर उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर से भेंट कर औरैया की राजनैतिक स्थिति पर चर्चा की।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*