पंजाब 13 सितंबर 2024* कोलोराडो मुंडन नगर थाना 2 के प्रभारी प्रोमिला मिर्जा ने की रात्रि समय की चेकिंग
फोटोग्राफर:- पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की खास खबर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 13 सितम्बर (शर्मा/सप्तमी): शहर में कहानी व कहानियों की कहानियां पर कब्जे के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के तहत अबोहर हिल्स मुंडन व नगर थाना 2 के प्रभारी प्रोमिला एसोसिएट्स ने रात के समय विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की तेज गति से चेकिंग की। कोलोराडो मुंडन ने लोगों से अपील की है कि अपने घर के बाहर या चौक पर कैमरा जरूर लगाएं ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें।
फोटो:3, चोकिंग के दौरान कोलोराडो मुंडन व थाना प्रभारी प्रोमोला स्टॉकर।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें