तिंदवारी पुलिस ने दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए,चोर को पकड़कर जेल भेजा
तिंदवारी।तिंदवारी पुलिस ने बीती 29 सितंबर को हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुरानी तिंदवारी निवासी अजय कुशवाहा पुत्र चुन्नीलाल के पास से चोरी किये गए तीन मोबाइल उसके चार्जर व टाटा स्काई रिसीवर बरामद करते हुए गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।बता दे कि कस्बे में 29 सितंबर की रात विकास नगर निवासी श्याम बहादुर पुत्र बाबुलाल के दुकान की टिन शेड को काट कर तीन एंड्रॉयड मोबाइल व उनके चार्जर व टाटा स्काई रिसीवर आदि चोरी हो गए थे। श्याम बहादुर की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 338 में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान