मथुरा13अगस्त24*स्कूल के छात्रों के साथ सीआई एसएफ के जवानों नें निकाली तिरंगा रैली
मथुरा। ब्प्ैथ् के जवानों ने स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ निकाली तिरंगा रैली सी आईएसएफ उप कमांडेंट डॉ0 नीरज भारती ने बताया कि आज कई संगठनों और स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकाली गई तिरंगा रैली निकाने का उदद्ेश्य है कि लोगों को जो आजादी मिली है उसके बारे में एक संदेश दिया जाए और जो जवान हमें आजादी दिलाने में शहीद हुए है उनके बारे में बताना। बॉर्डर पर सीजफायर होते रहते है और हमारी सेना उनकों मुहं तोड़ जवाब देती रहती है आज के हमारे युवाओ को देश की सेवा करनी चाहिए 15 अगस्त के उपलक्ष्य में ़आज हमारे द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया और बताया गया कि हमें कैसे आजादी मिली और हमें आजादी दिलाने में कितनेे जवानों नें अपना बलिदान दिया। तिरंगा रैली कार्यक्रम मे उपस्थित सहायक कमांडेंट सोमा रानी उप निरीक्षक विकास कुमार आदि मौजूद रहें।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक