मथुरा13अगस्त24*स्कूल के छात्रों के साथ सीआई एसएफ के जवानों नें निकाली तिरंगा रैली
मथुरा। ब्प्ैथ् के जवानों ने स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ निकाली तिरंगा रैली सी आईएसएफ उप कमांडेंट डॉ0 नीरज भारती ने बताया कि आज कई संगठनों और स्कूली छात्र- छात्राओं के साथ तिरंगा रैली निकाली गई तिरंगा रैली निकाने का उदद्ेश्य है कि लोगों को जो आजादी मिली है उसके बारे में एक संदेश दिया जाए और जो जवान हमें आजादी दिलाने में शहीद हुए है उनके बारे में बताना। बॉर्डर पर सीजफायर होते रहते है और हमारी सेना उनकों मुहं तोड़ जवाब देती रहती है आज के हमारे युवाओ को देश की सेवा करनी चाहिए 15 अगस्त के उपलक्ष्य में ़आज हमारे द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया और बताया गया कि हमें कैसे आजादी मिली और हमें आजादी दिलाने में कितनेे जवानों नें अपना बलिदान दिया। तिरंगा रैली कार्यक्रम मे उपस्थित सहायक कमांडेंट सोमा रानी उप निरीक्षक विकास कुमार आदि मौजूद रहें।
More Stories
कानपुर देहात6जुलाई25**देसी स्वाद होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म उत्सव के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ*
प्रयागराज6जुलाई25*शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन आज*
प्रतापगढ़6जुलाई2025*सड़क किनारे लटकते बबूल के पेड़ बने जानलेवा, हादसों का डर*