भदोही25सितम्बर24*किराएदार अपने पुलिस कर्मी आशिक संग भाग गई भाजपा नेत्री*
*घर से दो करोड़ के जेवर और घर में रखी चार लाख रुपये की नकदी भी साथ ले गई*
*15 साल छोटे आशिक संग भागी महिला , बेटा और करोड़ों रुपये भी ले गई साथ… BJP से लड़ चुकी है चुनाव*…
भदोही के गोपीगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है..भाजपा की तरफ से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी एक भाजपा नेत्री अपने किराएदार आशिक पुलिस कर्मी के संग दो करोड़ के जेवर चार लाख रुपए नगद ले कर भाग गई। आशिक के साथ भाजपा नेत्री के भागने के बाद पूरे शहर की गली गली में चर्चा है
भाजपा नेत्री की एक बेटी और एक बेटा भी हैं. पति भी उसके बीजेपी के नेता है. बेटे को महिला अपने साथ ही ले गई है घर से करोड़ों का कैश भी साथ लेकर भाजपा नेत्री भागी है. महिला का आशिक पुलिसकर्मी है. वह उन्ही के घर में किराए पर रहता था.पति ने आरोप लगाया कि पत्नी जाते समय घर से दो करोड़ के जेवर और घर में रखी चार लाख रुपये की नकदी भी साथ ले गई.
More Stories
रोहतास06मई25*जिले में होमगार्ड के 559 पदों पर होगी नियुक्ति !आवेदन की संख्या 36 हज़ार से पार
भागलपुर06मई25*मृतक विनय गुप्ता के परिजनों से मिले राजद प्रतिनिधि मंडल -चक्रपाणि
भागलपुर06मई25*अरहम ट्रस्ट ने भागलपुर के 252 वे स्थापना दिवस पर डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन को सम्मानित किया,