बाराबंकी20मार्च24*सैदनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर सास-बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन
सिरौली गौसपुर-बाराबंकी। पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना सिरौलीगौसपुर के सैदनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सास बहू सम्मेलन में समस्त कनवर्जन विभाग के लोग उपस्थित रहे। बालविकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने सैदनपुर वीएचएसएन डी दिवस का निरीक्षण किया। आंगनवाडी केन्द्र सैदनपुर में आयोजित सास बहू सम्मेलन में उपस्थित होकर समस्त सास को बहु का पूरा ध्यान रखने हेतु समझाया तथा 20 मई को होने वाले चुनाव में सभी लोग अपना मतदान जरूर करें हेतु प्रेरित किया ।हर बहू के पोषण का ,सास रखे पूरा ध्यान । एएनएम लता गौड़ द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी।सम्मेलन में सुपरवाइजर सरोज यादव रागिनी कुमारी आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रतिमा, बबीता , अर्चना कलवार आशा बहू समूह की अध्यक्ष तथा गांव के अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

More Stories
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
कानपुर देहात29अक्टूबर25*स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन ।
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*