प्रयागराज27अक्टूबर23*बुलडोजर बाबा के राज में भी दबंगो की दबंगई का कहर जारी,पुलिस प्रशासन मौन।
प्रयागराज से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट यूपीआजतक
थाना मांडा प्रयागराज अंतर्गत परिवार के कई लोगों को गम्भीर रूप से पीट-पीटकर घायल किया गया। लेकिन माण्डा पुलिस द्वारा हफ्तों बीत जाने के बाद भी न तो मुकदमा पंजीकृत कर रही है और न ही अपराधियों को किसी प्रकार की सजा देने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि यह मामला बरहा कला थाना माण्डा विनय कुमार बिंद के परिवार का है अगर प्रार्थना पत्र पर गौर करें तो विनय कुमार व उनके भाई पिता को धार दार अंधियार से मारकर सर फोड़ दिया तथा माता को बाल पकड़ कर जमीन पर पटक कर घसीट कर धार दार अंधियार से मारा पीटा गया जो तस्वीर में गंभीर चोट साफ साफ दिखाई दे रहा है तथा सोने का लॉकेट छिनने के अलावा शरीर पर गंभीर चोटे आई है लेकिन पीड़ित परिवार के बयानों पर गौर करें तो अभी तक कोई कार्रवाई (मूकदमा) पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की किया गया है। प्रति दिन थाने बुलाकर हिला हवाली की जा रही है। यह योगीराज के लिए प्रयागराज प्रशासन द्वारा बड़ी चुनौती है। देखने वाली बात यह होगी कि योगी राज्य का फरमान या फिर पूलिस प्रसासन की मनमानी से परेशान होकर पिडित परिवार घर बैठ जाएगा या फिर कानून का राज्य चलेगा और धारदार हथियार लाठी डंडों से मारने वालों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर कोई ठोस कार्यवाही होगी। पिडित परिवार ने क्षेत्राधिकारी मेजा सहित सभी सक्षम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा चुका है।
More Stories
भागलपुर25जनवरी25*आज किया गया भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
मथुरा25जनवरी25*भारतीय किसान यूनियन के अनेकों पदाधिकारियों ने दिये इस्तीफे
मिर्ज़ापुर24जनवरी25* दबंग गर्ल प्रियांशी पांडेय पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ।