कौशाम्बी10सितम्बर24*गोहत्यारो के कठोर खिलाफ़ कार्यवाही तक करेंगे संघर्ष- वेद प्रकाश सत्यार्थी*
*शत्रु संपत्ति व सरकारी जमीनों पर लैंड जेहाद के तहत हुए कब्जों को तत्काल करें खाली*
*चायल उपजिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन*
*कौशाम्बी* चायल नगर पंचायत की सरकारी कान्हा गौशाला में किस प्रकार से गोकशी की घटना हुई है वह दिखता है कि जिले में कैसे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। जब तक गौ हत्या के इस मामले से जुड़ा एक-एक आरोपी जेल नहीं जाएगा तब तक विश्व हिंदू परिषद सड़क पर उतरकर संघर्ष करता रहेगा। उक्त बातें संगठन के जिला सह मंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कान्हा गौशाला में गोहत्या पूर्व से हो रही है अब तक बड़ी संख्या में गायों को मार कर उनके मांस को बेचा जा चुका है इस मामले में जो सूत्रधार हैं उनको जेल भेजा जाए। इसके साथ जिनका नाम आ रहा है वह यहां पर कई अवैध कारोबार जैसे हरे पेड़ों को काटना, अवैध रूप से गरीबों की जमीनों पर कब्जा करना के साथ नशे के कारोबार में भी लिप्त है। नगर पंचायत के बाजार तालाब नंबर जिसपर अवैध रूप कब्जा कर लिया है इस अवैध कब्जे को तत्काल हटाया जाए। मुख्य मार्ग जो की मनौरी को जोड़ता है ब्लॉक के सामने सड़क खाप की जमीन पर अवैध रूप से वर्ग विशेष के लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसे तत्काल हटाया जाना आवश्यक है। कस्बे में बड़ी संख्या में शत्रु संपत्ति है जिनको अवैध रूप से कागजों पर हेरा फेरी करके लोगों का नाम दर्ज कर लिया गया है जो कि मुस्लिम समाज के हैं इन सभी मामलों की जांच करके पुनः शत्रु संपत्ति को सरकारी संपत्ति घोषित कराया जाए। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सभी मांगों को पूरा करने के लिए तहसील प्रशासन को 7 दिन का समय दिया और कहा कि यदि 7 दिनों में इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो विश्व हिंदू परिषद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर प्रमोद केसरवानी, घनश्याम सोनी, राजू पासी, रजत सोनी, स्वप्नील जयसवाल, मानू सोनी, सीताराम, राजू सभासद, शिवम पांडे, दीपक मौर्य, सर्वेश पटेल, विनोद लोधी, पुष्पेंद्र पांडे, पंकज मौर्या, मुकुल उपाध्याय, हनुमान प्रसाद, राजेश यादव, पंकज पटेल, संदीप शुक्ला, मिथिलेश, ओमप्रकाश पांडे, राज मंगल शुक्ला, गोविंद कुमार, रंजीत, महेंद्र पासी, छेद्दू, प्रदीप कुमार, पप्पू, आरके पाल, नीरज सिंह, अतुल तिवारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे
More Stories
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *भव्य डांडिया का आयोजन*
मिर्जापुर: 4अक्टूबर 24 *नवरात्रि में विंध्य धाम में नगर विधायक का न्याय*
अयोध्या5अक्टूबर24* रामलीला के मंच पर पुरोहित राजेश महाराज का हुआ भव्य स्वागत