कानपुर देहात12जुलाई24*के रूरा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर के युवक की मौत*
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में आज फिर तेज रफ्तार के कहर से मजदूर की मौत हो गई जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
दर्शल घटना है कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र रामपुर निवासी अमर सिंह पुत्र छोटेलाल की रात में अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई वहीं सुबह सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और हत्या की आशंका जताते हुए काफी समय तक शव को उठने नहीं दिया गया घटना की जानकारी मिलने पर रूरा पुलिस के द्वारा समझा बूझकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया वहीं मृतक के पुत्र द्वारा बताया गया कि पिता शादी समारोह में मजदूरी का कार्य करते थे आज वह सिमरामऊ मजदूरी करने गए थे और आज सुबह उनका शव गांव के बाहर मिला है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दिया है
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम