भरथना इटावा 26 अक्टूबर* कॉंग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कमला वर्मा आमलोगों की समास्यायें व शिकायतों से रूबरू हुई।
नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर एवं गिहार नगर में आयोजित गोष्ठी में कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष कमला वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध का ग्राफ बढ़ा है,महंगाई चरम पर है। इस दौरान कई महिलाओं ने उन्हें पानी सड़क आदि की समस्या बताई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह, शरवरी बेगम नगर अध्यक्ष, जवून देवी निशा एवं संध्या कठेरिया आदि मौजूद रही।
फ़ोटो
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
भागलपुर22दिसम्बर24*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं से किया संवाद
कौशांबी22दिसम्बर24*अराजक तत्व एकत्रित होकर बहन बेटियों के ऊपर कसते हैं फबतिया*
अयोध्या22दिसम्बर24*निषाद पंचायती मंदिर भरत कुंड पर आयोजित निषाद जयंती पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया