कानपुर05अगस्त*शासन की गाइड लाइन के क्रम में निकला मोहर्रम का जुलूस
जनपद कानपुर नगर के अंदर 5 तारीख को पंजतन कमेटी का निकला जुलूस मोहर्रम का , माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने उसे फॉलो करते हुए अपने जुलूस को निकालने का कानपुर में किया गया काम साउंड सर्विस की आवाज को कम से कम मात्रा में रखकर और बिना शास्त्र के लोगों ने अपने जुलूस को निकाला लोगों के मान सम्मान को देखते हुए अपने जुलूस को निकाला जुलूस में सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सबसे ज्यादा कानपुर के जुलूस में कानपुर का प्रशासन का बड़ा योगदान रहा शांतिपूर्वक कानपुर के जुलूस को निकलवाने का काम किया गया प्रशासन ने सभी धर्मों के लोगों को देखते हुए मोहर्रम के पंजतन का जुलूस कानपुर के सड़कों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था देते हुए और सुरक्षा व्यवस्था के साथ निकलवाया कोई भावनाएं भड़कने ना पाए इसका प्रशासन ने खास ख्याल रखा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए गाइडलाइन के अनुसार लोगों ने जुलूस निकाला और पूरा ख्याल रखा कानपुर से रेशम की खास रिपोर्ट
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला