May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 अगस्त *ग्यारह अगस्त से विभिन्न माध्यमिक विद्यालयो में खेलकूद की प्रतियोगिताएं शुरू होगी*

औरैया 05 अगस्त *ग्यारह अगस्त से विभिन्न माध्यमिक विद्यालयो में खेलकूद की प्रतियोगिताएं शुरू होगी*

औरैया 05 अगस्त *ग्यारह अगस्त से विभिन्न माध्यमिक विद्यालयो में खेलकूद की प्रतियोगिताएं शुरू होगी*

*जिला क्रीडा समिति की नवीन कार्यकारिणी मै अध्यक्ष डॉ० चंद्रशेखर मालवीय जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया व सचिव होशियार सिंह राजपूत शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल बनाये गये*

*दिबियापुर,औरैया।* शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय की जिला क्रीड़ा समिति जनपद औरैया की बैठक वैदिक टेक्निकल उद्योग इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के प्रधनाचार्य डा0 संतोष कुमार शुक्ला व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश पांडेय, प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ,राजेश कुमार अग्निहोत्री, अरविंद कुमार शुक्ला , जितेंद्र कुमार त्रिवेदी, होशियर सिंह आदि के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर बैठक की कार्रवाई की शुरुआत हुई।शारीरिक शिक्षा अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यो व क्रीड़ा प्रभारियों से परिचय प्राप्त हुआ। तत्पश्चात जिला क्रीड़ा सचिव होशियार सिंह द्वारा सर्वप्रथम पिछली कारवाई व प्रगति आख्या सत्र 2019 से 2022 के मध्य की प्रगति पढ़कर सुनाई जिसमें जनपद के खिलाड़ी छात्र /छात्राओं ने जनपद से चयनित होकर मंडल, प्रदेश एवं राष्ट्र स्तर तक प्रतिभाग किया। तीसरा प्रस्ताव आय-व्यय पर विचार रहा, जिसमें 2019-20 का ब्यौरा प्रेषित किया गया और आगामी सत्र 2022 -23 के खेल आयोजनों में व्यय होने वाले धन की व्यवस्था प्रस्ताव किया गया। सर्वसम्मति से जिला क्रीडा समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष डॉ० चंद्रशेखर मालवीय, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय प्रधानाचार्य श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, कोषाध्यक्ष संजय कुमार शुक्ला प्रधानाचार्य चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इण्टर कॉलेज औरैया, सचिव होशियार सिंह राजपूत, शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल, सहसचिव भूप दीप सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिझाई, सदस्य शांति कुमारी यादव प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज दिबियापुर, सदस्य कमलेश कुमार पांडे प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखुनो, सदस्य डाक्टर संतोष कुमार शुक्ला वैदिक टेक्निकल इंटर कॉलेज दिबियापुर, सदस्य उदय प्रताप सिंह जादौन , श्री गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज बिधूना, सदस्य श्री कृष्णा सर्वोदय इंटर कॉलेज, सदस्य मोहित सिंह यादव, श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़, सदस्य पवन कुमार नायक जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद इंटर कॉलेज लहरापुर, सदस्य प्रिया सिंह देहाती इंटर कॉलेज नेविल गंज अछल्दा है।
वहीं अगला प्रस्ताव खेलकूद के आयोजन स्थल एवं तिथियों पर विचार हुआ ताइक्वांडो प्रतियोगिता पीवीआरपी दिवियापुर में आगामी 11अगस्त, फुटबॉल प्रतियोगिता सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ में 20 अगस्त , खो -खो प्रतियोगिता जनता इंटर कॉलेज असेनी ने 25 अगस्त, *वॉलीबॉल प्रतियोगिता सुंदर सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़, कबड्डी प्रतियोगिता 15 सितम्बर को पीबीआरपी इंटर कॉलेज दिबियापुर, कुश्ती प्रतियोगिता सच्चिदानंद इंटर कॉलेज लहरापुर में 1 अक्टूबर को भारोत्तोलन प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को गजेंद्र सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज विधूना में, जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 16 व 17 अक्टूबर को जनता इंटर कॉलेज अजीतमल को उक्त प्रति०आयोजित कराने के लिए और मंडली एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न कराने की हेतु सुझाव मिले की जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में आयोजन चार विद्यालय मिलकर जिसमे जनता इंटर कॉलेज बिरहुनी , शिव इण्टर कॉलेज हैदरपुर , जन सहयोगी इंटर कॉलेज अमावता , सर्वोदय इंटर कॉलेज शांफर को सम्पन्न कराने के लिये प्रस्ताव पारित हुआ। अन्य प्रस्ताव में शारीरिक शिक्षा अध्यापकों ने खेलकूद के लिए खिलाड़ियों को तैयार कराने के लिए कठिनाइयों से सदन को अवगत कराया बताया गया , कि हमारे विद्यालयों में न तो खेल का सामान है और न ही विद्यालय के पास कहीं सुरक्षित मैदान हैं , जिसमें बच्चों को अभ्यास कराया जा सके , साथ ही उन्होंने सदन को अवगत कराया की प्रधानाचार्य हम लोगों को अन्य सब्जेक्ट पढ़ाने में लगा देते हैं , और कक्षाध्यापक जैसी जिम्मेदारियां सौंप दी जाती हैं, जिससे हम लोग खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे हैं। सदन ने अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश पांडे के सामने इस समस्या को रखा की हमारे शिक्षक साथियों को खेलकूद के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए फ्री रखा जाए , और क्रीडा फंड का पैसा खेलों पर ही खर्च किया जाए और खेलकूद के लिए विद्यालय में सामान मगाने में ही खर्च किया जाए। शासन की भी यही मंशा है और शासन से आदेश जारी हो चुके है। मेजबान प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनपद से करीब 100 शारीरिक शिक्षा अध्यापक और प्रधानाचार्य व क्रीड़ा प्रभारी उपस्थित रहै। सुरेंद्र प्रकाश पाठक ने संचालन किया । होशियार सिंह राजपूत जिला क्रीड़ा सचिव ने कार्यवाही पढ़कर सुनाएं और कृष्ण मोहन उपाध्याय, राजेश कुमार अग्निहोत्री, अरविंद कुमार शुक्ला, उदय प्रताप सिंह जादौन, धूप दीप सिंह , श्रीकृष्ण, पवन नायक मोहित सिंह आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।

About The Author