- औरैया12अगस्त21*एरवाकटरा ब्लॉक मे विकास के नाम पर खुली पोल.
एरवाकटरा (औरैया) –
सरकारी काम में अगर पैसा कमाना हो तो आपको ले चलते हैं एरवाकटरा ब्लॉक में यहां अधिकारियों की सांठगांठ से कुछ भी कर सकते हैं चाहे उसके लिए कोई मजदूर घायल हो जनता घायल कुछ भी हो जाए लेकिन अधिकारियों के लिए रुपए ही सब कुछ है आज इसी के चलते हम पहुंचे भेदपुर ग्राम में यहां हाल ही में बने सामुदायिक शौचालय जो 5 दिन पहले ही चाबी जनता को दी गई है लेकिन जब लोगों ने ताला खोलकर देखा तो उसका नजारा कुछ अलग ही था दीवाल चटकी हुई मिली शौचालय में कूड़े करकट के अलावा कुछ भी नहीं विकलांग सीट ऊपर से ही लगा दी गई और तो और मिस्त्री इतने अच्छे थे कि उसका गेट भी अंदर कर दिया गया सीट बाहर लगा दी इससे गेट बंद नहीं होता परमानेंट खुला रहता है उसके बाद जो और सीटें लगी हुई हैं उनकी भी हालत बिल्कुल जर्जर स्थिति में है जबकि फर्श भी बिल्कुल चटका हुआ है जबकि कागजों में 3 माह पहले ही शौचालय चालू कर दिया गया जिससे सफाई कर्मी की सैलरी को भी निकाला जा रहा है
एरवाकटरा ब्लॉक के क्षेत्र का यही हाल है दोबा ग्राम में घटिया सामग्री से बन रहे पंचायत घर का दृश्य इसके बाद तुर्कपुर यासीन की हालत सूरजपुर मैं शौचालय का छज्जा गिरने से मजदूर का घायल होना रम्पुरा पंचायत में कॉलोनी के नाम पर ठगी करना यह सब ब्लॉक के अधिकारियों की सांठगांठ से होता है
एरवाकटरा से अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*