[8/12, 9:11 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग
प्रयागराज
*?इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने वकीलों से की अपील।*
*?कहाआप हिंदी में बहस करें,मैं समस्त फैसले हिंदी में ही दूंगा।*
जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कहा हिंदी भाषा राष्ट्र को जोड़ती है,
विदेश में हिंदी का निरंतर विकास हो रहा है,
उन्होंने कहा यह हमारे लिए गर्व की बात है,
कहा कि 25 प्रतिशत फैसले हिंदी में लिखकर देता हूं,
बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हाल में कही बात,
भारतीय भाषा आंदोलन के तत्वधान स्व का तंत्र और मातृभाषा विषय पर
आयोजित थी संगोष्ठी।
ब्रेकिंग
लखनऊ:
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदकों को अपॉइंटमेंट के दिन ही देना होगा ड्राइविंग टेस्ट।
ड्राइविंग टेस्ट के लिए 1 दिन की मिलने वाली छूट को परिवहन विभाग ने किया समाप्त।अपॉइंटमेंट के दिन आरटीओ ना पहुंचने पर आवेदक को दोबारा करना होगा ऑनलाइन आवेदन
दलालों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने किया बदलाव।
[8/12, 9:11 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
?16से यूपी में खुलेंगे स्कूल/कालेज/कोचिंग संस्थान।
[8/12, 9:11 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
लापता शिक्षक पवन मौर्या का शव बरामद। पूराकलंदर के कुतुबपुर गांव के पास नहर में मिला शव। 10 अगस्त से लापता था शिक्षक।थाना कैंट के गद्दोपुर नहर के पास मिली थी स्कूटी। थाना कैंट के ही अब्बू सराय गोदनहर का पुरवा का रहने वाला था शिक्षक।थाना कैंट में दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट।थाना इनायतनगर के कुचेरा बाजार कमपोजिट विद्यालय में पढ़ाता था शिक्षक। विद्यालय से ही निकला था शिक्षक।आज नहर में शव हुआ बरामद। हत्या या हादसा। पुलिस जांच में जुटी।

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।