July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 28 जुलाई 2023* युवक ने दादी, चाचा व बुआ पर लगाए प्रोपर्टी हड़पने के आरोप, कार्यवाई की मांग

पंजाब 28 जुलाई 2023* युवक ने दादी, चाचा व बुआ पर लगाए प्रोपर्टी हड़पने के आरोप, कार्यवाई की मांग

पंजाब 28 जुलाई 2023* युवक ने दादी, चाचा व बुआ पर लगाए प्रोपर्टी हड़पने के आरोप, कार्यवाई की मांग

 

 

 

संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

 

पंजाब 28 जुलाई 2023* युवक ने दादी, चाचा व बुआ पर लगाए प्रोपर्टी हड़पने के आरोप, कार्यवाई की मांग
अबोहर, 28 जुलाई (शर्मा/सोनू) : तरूण पुत्र स्व. बिशनदास वासी गली नं.10, नई आबादी अबोहर ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसकी प्रोपर्टी हड़पने के आरोप में उसकी दादी तीजा देवी विधवा तुलसी राम, चाचा पिंकी पुत्र तुलसी राम, बुआ शारदा पुत्री तुलसी राम व काली पुत्री तुलसी राम के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। तरूण ने आरोप लगाया कि मेरे माता-पिता की मौत हो चुकी है। हम तीन बहन भाई है। उसने आरोप लगाया कि उसकी दादी, बुआ व चाचा ने साजबाज होकर गलत वारिसनामा व वरासत करवा ली है। जिसमें मेरे दादा का इंतकाल दर्ज नहीं है जबकि मेरे दादा की सही वारसन के की कापी है। मेरे पिता का हिस्सा व मृतक बुआ सोना रानी तथा लल्ली का हिस्सा में आता प्लाट बेच कर चाचा पिंकी ने अपने नाम पर प्लाट ले लिया है। जब मैंने अपने हिस्से की मांग की तो उक्त दोषियों ने मेरे साथ गाली गलौच किया व जान से मार देने की धमकियां दी। उक्त लोगों ने मेरे पिता के मकान पर अवैध कब्जा कर रखा है। तरूण ने एसएसपी से मांग की है कि मामले की जांच कर उसे उसका हिस्सा दिलवाया जाये तथा दोषियों पर बनती कार्यवाई की जाये।
फोटो: जानकारी देता तरूण।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.