पंजाब14जुलाई23*एसएसपी फाजिल्का से पीडि़तों ने झूठे मुकद्दमे में फंसाने की साजिश रचने वालों के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग
अबोहर, 14 जुलाई (शर्मा/सोनू): विधानसभा क्षेत्र बलुआना के गांव ढींगा वाली निवासी हजारी राम,कृष्ण कुमार, हरी राम पुत्र सुल्तान राम तथा भीमसैन पुत्र कृष्ण कुमार, सुनील पुत्र हरी राम तथा जीत राम पंच ग्राम पंचायत ढींगा वाली ने एसएसपी फाजिल्का अवनीत कौर सिद्धू को दरखास्त देकर बिजली बोर्ड के दो कर्मचारी रामू पुत्र लालचंद तथा रमेश पुत्र धर्मपाल निवासी ढींगा वाली को प्रार्थियों के विरुद्ध झूठे मुकद्दमे में फंसाने की साजिश रचने के आरोप में सख़्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रार्थियों को इंसाफ़ देने की मांग की है।प्रार्थियों ने बताया कि उनके खेतों के रस्ते में दोषियों ने खड्डा खोदकर तथा झोंपड़ी बनाकर रस्ता बन्द कर दिया फिर हरी राम की मुंगी की खड़ी फसल को अपने कब्जे में ले लिया तथा इसके बाद कृष्ण कुमार को पीटकर उनकी कुछ ज़मीन पर कब्जा कर लिया फिर हजारी राम के खेत मे कब्जा करने के लिए हजारी राम पर लाठियों से रामू तथा रमेश ने हमला कर दिया।प्रार्थियों ने कहा कि दोषियों ने उन्हें झूठा मुकद्दमा में फंसाने के लिए खुद सरकारी कर्मचारी होने के कारण सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती होने की बजाए अपने पिता लालचंद को गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर से नशा का टीका लगवाकर फिर बाएं हाथ की अंगुली पर चोट मारकर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाकर रिपोर्ट तैयार करवाने की साजिश कर रहे है। तथा दूसरी तरफ थाना खुईआं सरवर की पुलिस चोंकी पट्टी सदीक में सभी प्रार्थियों के विरुद्ध दरख्वास्त देकर पुलिस का दबाव बनवाने की वजह रंजश ये है कि रामू और रमेश प्रार्थियों की ज़मीन में से अपनी मर्जी के अनुसार खाल और रास्ता मंजूर करवाना चाहते हैं जिससे प्रार्थियों को बहुत नुकसान होगा।
फोटो:6, फाईल फोटो एसएसपी व शिकायत देते पीडि़त।
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*