*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व नितेश सिंह की रिपोर्ट*
अयोध्या 01 अगस्त *चोरी से भैंस लाद कर भाग रही पिकप पलटी*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र में इस समय भैंस चोर सक्रिय हो गए हैं।भैंस चोर कई जगह हाथ साफ कर चुके है।
पटरंगा थानांतर्गत हाईवे चौकी क्षेत्र से दूसरा चोरी का बड़ा मामला सामने आया है जहां बीती रात्रि चोर किसान राम सहाय निवासी पूरे दीक्षित की भैंस खोल कर पिकप पर लाद चुके थे।आहट सुनकर लोग जाग उठे आनन फानन में चोर भैंस लादकर भागने लगे।परन्तु मोड़ होने की वजह से पिकप पलट गई जिससे भैंस को चोट भी आई।चोर भागने में सफल हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक वह लोग पुलिस के साथ ट्रेक्टर लेकर दोबारा आये और पिकअप निकालने लगे।इस पर गांव वालों ने जमकर विरोध किया और पटरंगा पुलिस को फोन कर दिया।सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक सिंह मौके पर पहुंचे।तभी मामला बढ़ता देख गाड़ी व ट्रेक्टर छोड़कर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।पटरंगा पुलिस ने ट्रेक्टर,पिकप व मोटरसाइकिल बरामद कर दोनो ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया।बतादें कि इसके पूर्व ग्राम पुरायं में कई भैंस चोरी हो चुकी है।इसी गांव के निवासी प्रदीप तिवारी व बहरैची लोधी की भैंस भी चोरी हो चुकी है।जिसकी पीड़ित ने पटरंगा हाईवे चौकी पर तहरीर दी थी लेकिन पुलिस सुराग नही लगा सकी।ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*