प्रयागराज25अप्रैल*यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी खबर,
यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित,
हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास,
इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास,
हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.34 रहा,
इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00रहा,
पिछले साल हाई स्कूल में 88.18 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,
पिछले साल इंटरमीडिएट में 85.33 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास,
इस साल हाईस्कूल में 208953 और इंटरमीडिएट में 222618 को मिलाकर
431571 परीक्षार्थियों ने छोड़ी थी परीक्षा,
हाई स्कूल में 31,16,487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 को मिलाकर 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे,
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने घोषित किया रिजल्ट।

More Stories
लखनऊ 3दिसम्बर 25*सनसनीखेज हत्या का खुलासा* शारीरिक संबंध का वादा न पूरा करने पर महिला की हत्या*
हिमाचल प्रदेश3दिसम्बर 25*शिमला की संजौली मस्जिद पर हाईकोर्ट ने स्टे किया !!
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,