कौशाम्बी 01 अप्रैल* दंपति से दबंग तांत्रिक ने की 80 हजार रुपये की ठगी।
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपी आज़तक
कौशाम्बी 01 अप्रैल* थाना पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा गांव में एक दबंग तांत्रिक ने दंपति से उपचार करने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के बयान के मुताबिक नवजात शिशु पैदा होने के बाद लगभग 10 से 15 दिन में उनकी मृत्यु हो जाती थी पीड़ित चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी कोई सुधार नहीं होता था इसी बात को लेकर पीड़ित बहुत परेशान था इसी बीच अषाढ़ा निवासी पीड़ित के मुताबिक आरोपी वसीम पुत्र अमर उल्ला पीड़ित दंपती के पास गया। और उपचार के नाम पर गारंटी लिया काम न होने पर पैसा वापस देने का वादा करते हुए पीड़ित इसरार पुत्र वली मोहम्मद को झांसे में लेकर व बरगलाकर उपचार के नाम पर 80 हजार रुपये ले लिया लगभग पूर्व 7 माह पहले पीड़ित का नवजात शिशु पैदा हुआ और चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया लेकिन महज 3 दिन में नवजात शिशु की मौत हो गई। पीड़ित दंपत्ति ने तांत्रिक से पूछा की आपके द्वारा तंत्र मंत्र की विधि से उपचार सही नहीं हुआ है तांत्रिक ने पीड़ित दंपत्ति से और पैसे की मांग की पीड़ित दंपत्ति ने उपचार न करवाने की बात कहते हुए अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि इस बात से आक्रोशित होकर दबंग तांत्रिक ने पीड़ित के माँ व बहन को बेरहमी से पीटने लगा और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया, पीड़ित ने थाने में जाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करायी जा रही है।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया