April 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 01 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की 22 ख़ास ख़बरें।

लखनऊ 01 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की 22 ख़ास ख़बरें।

लखनऊ 01 अप्रैल* यूपी आज़तक चैंनल से लखनऊ की 22 ख़ास ख़बरें।

 

संवाददाता – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल* अंबेडकर जयंती से अभियान को रफ्तार देगी बसपा

अप्रैल के पहले हफ्ते में मायावती करेंगी बैठक

निकाय चुनाव को लेकर बसपा की तैयारियां पूरी

बैठक के बाद प्रत्याशी चयन प्रक्रिया होगी तेज

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रेसवार्ता

दोपहर 12.30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे सतीश महाना

विधान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सतीश महाना

एक साल कार्यकाल पूरा होने पर महाना की पीसी

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल* 
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान
भारतीय जनता पार्टी गंगा नदी है – जयवीर सिंह
ओपी राजभर जैसी छोटी नदियां मिलती रहती हैं- जयवीर
निकाय चुनाव के लिए हम लोग तैयार हैं- जयवीर सिंह

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में छापा मारा
बलरामपुर अस्पताल में डिप्टी सीएम ने छापेमारी की
बिना सूचना बलरामपुर अस्पताल पहुंचे ब्रजेश पाठक
अस्पताल में मौजूद मरीजों से मिले डिप्टी CM पाठक
मरीजों, तीमारदारों से मिलकर पाठक ने हालचाल लिया
अचानक डिप्टी सीएम को देख डॉक्टरों में मचा हड़कंप
बलरामपुर अस्पताल में गंदगी मिलने पर लगाई फटकार
पंजीकरण कक्ष से लेकर इमरजेंसी तक किया निरीक्षण

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल* 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान
23 शहरों में भाजपा ने मुकदमा किया है-तिवारी
जितने मुकदमे हुए सब भाजपा नेताओं ने किए-तिवारी
ये मुकदमे जनता ने नहीं किए-प्रमोद तिवारी।

 

 

लखनऊ01 अप्रैल*
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
29 मार्च को मैंने स्पीकर का पदभार संभाला था-महाना
सभी राजनीतिक दलों ने मेरा सहयोग किया था-महाना
कुछ दिनों में विधायिका को कमजोर करने का प्रयास-महाना
भारत का संविधान भारत के लोगों के लिए है-महाना
जनप्रतिनिधि देश के कल्याण के लिए काम करें-महाना
न्याय पालिका,कार्यपालिका की अलग-अलग शक्ति-महाना
विधानसभा के हर सीट पर टेबलेट लगा दिए गए-महाना
‘कई राज्यों के स्पीकर हमारी विधानसभा देखने आ चुके हैं’
विधानसभा गैलरी में शहीदों की तस्वीरें लगाई गई-महाना
‘विधानसभा का प्रशिक्षण योग्यता के आधार पर होता है’
सिस्टम को सही करने के लिए चर्चा हो सकती है-महाना
विधानसभा के अंदर मैंने सब को मौका दिया-महाना
सभी सदस्यों को बोलने का मौका दिया गया था-महाना

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*
गोमती नदी में मिला कई दिन पुराना शव,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव निकलवाया,हजरतगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,शव की अभी तक नहीं हो पाई है शिनाख्त।

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल* 
बेटे की मौत के बाद पिता ने खुद को मारी गोली
पिता ने लाइसेंसी राइफल से खुद की कनपटी को उड़ाया
बीमारी से बेटे की सुबह हुई मौत, आधे घंटे बाद पिता की मौत
अलीगंज थाना क्षेत्र के मौसम बाग कॉलोनी की घटना।

 

लखनऊ 01 अप्रैल* 
सीएम योगी से मिल सकते हैं ओपी राजभर
2 दिन पहले पीएम से भी ओपी राजभर ने की थी मुलाकात
कल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मिलने पहुंचे थे
2024 चुनाव से पहले BJP के साथ आ सकते हैं राजभर
ओपी राजभर, परिवहन मंत्री की मुलाकात के बाद अटकलें तेज

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल* 

यूपी में डीजी और एडीजी लेवल के कई अफसर बदले गए

एसएन साबत डीजी कारागार बनाए गए

प्रशांत कुमार को डीजी EOW का भी चार्ज

विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त चार्ज

आनंद कुमार डीजी को-ऑपरेटिव सेल बने

एमके बशाल डीजी पॉवर कारपोरेशन बने.

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल* 

राजधानी में 2-3 घंटों में बारिश की संभावना

गरज चमक,हवाओं के साथ बारिश की संभावना

लखनऊ के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना.

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*
यूपी के नए डीजीपी आरके विश्वकर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बने हैं आरके विश्वकर्मा
चार्ज लेने के बाद DGP आरके विश्वकर्मा की प्रेस वार्ता
माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करेंगे –आरके विश्वकर्मा
यूपी से माफियाओं को खत्म करेंगे- यूपी डीजीपी
असहाय, गरीबों, महिलाओं के लिए कार्य करेंगे-डीजीपी
यूपी पुलिस को और भी मॉडर्न बनाएंगे- यूपी डीजीपी।

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल* 

“स्कूल चलो अभियान-2023” का कल शुभारंभ होगा

“संचारी रोग नियंत्रण अभियान” का भी शुभारंभ होगा

वेक्टर कंट्रोल वाहनों का फ्लैग ऑफ भी करेंगे सीएम

CM योगी आदित्यनाथ अभियान की शुरुआत करेंगे

शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत पुस्तकों का भी वितरण

पुस्तकों,कार्य पुस्तिकाओं के वितरण का शुभारंभ भी करेंगे

लोक भवन सभागार में सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा.

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*
सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ ने किया निरीक्षण
दुबग्गा,बुद्धेश्वर रोड स्थित अस्पतालों का किया निरीक्षण
8 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया
सभी अस्पतालों में भारी अनियमितता पाई गई
कमियाँ पाए जाने पर अस्पतालों को नोटिस दिया।

 

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*
विकास प्राधिकरण की लीज होल्ड सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड करने की स्वीकृति अब प्रभारी सम्पत्ति अधिकारी (स्तर-2) प्रदान कर सकेंगे।
उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जन सामान्य की सुविधा के दृष्टिगत इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं।
VC डाॅ.इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में स्थित सम्पत्तियों की रजिस्ट्री एवं नामान्तरण प्रक्रिया को सरल करने के उद्देश्य से रजिस्ट्री एवं नामान्तरण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए सम्बंधित योजनाओं के प्रभारी अधिकारियों (स्तर-2) को अधिकृत किया गया है।

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ

अध्यक्ष ने विधानसभा में बुलाई प्रेसवार्ता

लोकतंत्र की अपनी अपनी शक्तियां और जिम्मेदारियां – सतीश महाना

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा मिला है मीडिया को – विस अध्यक्ष

आज विधानसभा के सारे सदस्य अपनी डिवाइस पर काम कर रहे,

देश की कई विधानसभा के सदस्य और अधिकारी यहां देखने आए,

देश विदेश में यूपी विधानसभा के मॉडल को सराहना मिली – विस अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का बयान

इस एक साल में विधानसभा में बहुत कुछ नया करने का प्रयास किया गया

आज नेशनल लेवल पर किसी भी विधायिका की बैठक हो उत्तर प्रदेश भी शामिल होता हैं

आज उत्तर प्रदेश के सभी विधायक डिवाइस पर काम करते हैं

देश के तमाम विधानसभा के अध्यक्ष और अधिकारी यूपी विधानसभा को देखने आ चुके हैं

विधानसभा में विधायकों की उपस्थिति बड़ी चुकी है

अब विधायकों को अपनी सीट पर कॉफी भी मिलती है

अब विधानसभा का परसेप्शन योग्यता के अनुसार होता है

विधायकों के बर्थडे वाला भी कार्यक्रम शुरू किया गया

पहले विधानसभा में बिल पास होता बहुत सारे विधायकों को पता ही नहीं होता था कौन सा बिल पास हो गया

रात में 9 से 10 बजे तक विधानसभा कार्यवाही चलाई गई है

1958 की नियमावली से 2022 की नियमावली में बहुत अंतर है

महिला विधायक सदस्यों का 1 दिन विधानसभा कार्यवाही के दौरान बोलने के लिए आरक्षित किया गया

जब से विधानसभा बनी पहली बार विधानसभा के अधिकारों का प्रयोग किया गया

विधानसभा की सुरक्षा को लेकर भी कई नई चीजें की गई है

इन 1 सालों में 403 सदस्यों को बुलाया है एक दो विधायक भले ही किसी कारणवश नहीं आ पाए होंगे

बढ़ते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल युग में और बेहतर करने का प्रयास करूंगा

मैनेजमेंट के आईआईएम के लोगों को बुलाकर बैठक करूंगा

आईआईटी के लोगों को भी बुला कर और बेहतर काम शुरू करूंगा

विस अध्यक्ष

अपने दूसरे वर्ष के कार्यकाल में हम लेजिस्लेशन में और अच्छा क्या हो सकता है, इस पर कार्य करूंगा

आईआईटी आईआईएम के स्कॉलर्स को बुलाकर मैनेजमेंट और तकनीक पर प्रयास होंगे – महाना

विभिन्न विधा में पारंगत विधायकों को संबंधित विभाग के मंत्री को सुझाव देंगे – विस अध्यक्ष

डॉक्टर्स विधायक चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री को सुझाव देंगे

तकनीकी शिक्षा में दक्ष विधायक प्राविधिक शिक्षा मंत्री को सुझाव देंगे – विस अध्यक्ष

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

निकाय चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान,निकाय चुनाव में जीत के लिए दोनों डिप्टी सीएम के दौरे होंगे,दोनों डिप्टी सीएम और सभी कैबिनेट मंत्रियों के होंगे दौरे,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं के साथ हो रहीं बैठकें,75 ज़िलों में कार्यकर्ताओं के साथ लगातार हो रहीं बैठकें,भूपेन्द्र चौधरी, धर्मपाल सिंह,राधा मोहन सिंह कर रहे बैठकें,निकाय चुनाव को लेकर तैयार की जा रही नई रणनीति,नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी दी जाएगी ज़िम्मेदारी.

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

मुख्यमंत्री ने कानपुर में आग की घटना का लिया संज्ञान,सीएम ने राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया, वरिष्ठ अधिकारियों,फायर बिग्रेड की टीमों को निर्देश , घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने के निर्देश दिये, सीएम ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

सभी आवेदकों को मिल सकती है हज यात्रा की अनुमति,हज यात्रा करने वालों की लॉटरी अब राज्य स्तर पर नहीं ,पहली बार आवेदन करने वालों की लॉटरी सेंट्रलाइज्ड होगी,दिल्ली में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय करवाएगा लॉटरी,यूपी से 26,786 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया,2019 में यूपी से हज यात्रियों का कोटा 30 हजार था.

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,कानपुर में अग्निकांड घटना को लेकर ट्वीट,नोटबंदी, GST छापा,मंदी की मार झेल रहा व्यापारी- अखिलेश,ये आग मानसिक रूप से एक और गहरी मार- अखिलेश,सरकार तत्काल मुआवजे की घोषणा करे – अखिलेश,दमकल की क्षमता का भी आंकलन हो- अखिलेश यादव.

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

निकाय चुनाव में बाहरी को टिकट देने से परहेज़ करेगी बीजेपी,बीजेपी अपने ही कार्यकर्ताओं को देगी निकाय चुनाव में टिकट,ठेकेदार,भूमि खनन कारोबारी को टिकट देने से बनाई जा रही दूरी,निकाय चुनाव में साफ छवि वालों को ही दिया जाएगा टिकट,निकाय चुनाव में पिछड़ों और महिलाओं को दी जाएगी वरीयता।

 

 

लखनऊ 01 अप्रैल*

कार्यवाहक DGP डीएस चौहान को DGP का पे स्केल,रिटायरमेंट के आखिरी दिन DS चौहान का पे स्केल बढ़ा,DGP का पे स्केल मिलने से अब पेंशन राशि बढ़ जाएगी,सरकार ने डीएस चौहान को DGP का पे स्केल दिया।

 

About The Author

Taza Khabar