September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 26 मार्च*आनलाइन धोखाधड़ी की महिला के 76000/-रुपये पुलिस द्वारा कराए गए वापस l.

कौशांबी 26 मार्च*आनलाइन धोखाधड़ी की महिला के 76000/-रुपये पुलिस द्वारा कराए गए वापस l.

कौशांबी 26 मार्च*आनलाइन धोखाधड़ी की महिला के 76000/-रुपये पुलिस द्वारा कराए गए वापस l.

कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

मनौरी कौशाम्बी पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की सुषमा सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगो 82 हजार से ज्यादा ki रकम निकाल लिया था मामला की शिकायत सुषमा सिंह ने पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह से किया, जिस पर पुलिस ने पीड़ित सुषमा सिंह 76000 रुपये वापस दिला दिया है l. खाते में पैसा वापस आने पर आवेदिक सुषमा सिंह द्वारा अपने पति के साथ साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती पर उपस्थित होकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती टीम को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया l शेष धनराशि 6582/- रुपये वापस कराने हेतु पुलिस की कार्यवाही प्रचलित है l आवेदिक का पैसा वापस कराने में कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘ए’ धनन्जय कुमार राय की अहम भूमिका रही है।

Taza Khabar