आगरा 26 मार्च* आगरा के खेरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
खेड़ागड़ के मिर्चपुरा की है घटना।
संवाददाता दिनेश कुमार व्यूरो चीफ आगरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
आगरा 26 मार्च* बड़े पैमाने पर घर में छिपे थे विस्फोटक 242 किलो विस्फोटक व 421 डेटोनेटर पुलिस ने बरामद किया। खनन के लिए अरावली की पहाड़ियों पर करते थे विस्पोट। विस्पोटक से गांव में हो सकता था बड़ा हादसा।खेड़ागड़ के मिर्चपुरा की है घटना।
आपको बताते चलें कि
खेरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खेरागढ़ क्षेत्र के मिर्चपुरा से थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखे गए हैं सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना खेरागढ़ पुलिस ने दविस दी गई तो मकान के अंदर तलाशी लेने पर उसमें तीन व्यक्ति गिरफ्तार हुए उसमें पूछताछ करने पर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया जिसमे 242 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 421 डेटोनेटर पदार्थ बरामद किया ।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय