आगरा 26 मार्च* आगरा के खेरागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
खेड़ागड़ के मिर्चपुरा की है घटना।
संवाददाता दिनेश कुमार व्यूरो चीफ आगरा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
आगरा 26 मार्च* बड़े पैमाने पर घर में छिपे थे विस्फोटक 242 किलो विस्फोटक व 421 डेटोनेटर पुलिस ने बरामद किया। खनन के लिए अरावली की पहाड़ियों पर करते थे विस्पोट। विस्पोटक से गांव में हो सकता था बड़ा हादसा।खेड़ागड़ के मिर्चपुरा की है घटना।
आपको बताते चलें कि
खेरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खेरागढ़ क्षेत्र के मिर्चपुरा से थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखे गए हैं सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना खेरागढ़ पुलिस ने दविस दी गई तो मकान के अंदर तलाशी लेने पर उसमें तीन व्यक्ति गिरफ्तार हुए उसमें पूछताछ करने पर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया जिसमे 242 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 421 डेटोनेटर पदार्थ बरामद किया ।
More Stories
लखनऊ21जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार
नई दिल्ली21जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*आज का राशिफल*21 जुलाई 2025 , सोमवार*