कौशाम्बी 25 मार्च * भगौडा इनामिया अपराधी अब्दुल कवि की तलाश मे दबिश अभियान जारी।
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपी आजतक
कौशाम्बी 25 मार्च * भगौडा इनामिया अपराधी अब्दुल कवि की तलाश मे दबिश अभियान जारी। मात्रा मे शस्त्र व कारतूस के साथ मददगार अपराधी गिरफ्तार। कौशाम्बी*आज दिनांक 25/03/2023 को थाना सराय अकिल से वांछित/इनामिया भगोड़े अब्दुल कवि पुत्र अब्दुल गनी निवासी गांव भकनदा थाना सराय अकिल की तलाश मे दबिश अभियान को जारी रखते हुए उसके छिपने तथा शरण देने वालों के ठिकानो पर जिसमे मुख्यतया कवि की ससुराल कटैया तथा उसके मजरों के चिन्हित घरों पर सर्च अभियान चलाया गया। इस क्रम मे अब्दुल कवि की ससुराल तथा उससे संबंधित लोगों मे से 5 लोगों की गिरफ्तारियां हुई है। कवि के ससुराल व उसकी बहनों के यहां से अवैध शस्त्र भी मिलें हैं।
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*