औरैया 24 मार्च* अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के पदाधिकारी पहुंचे अपहरत बच्चे के घर कि प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा।
रिपोर्ट – सत्य प्रकाश वाजपेई की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
औरैया 24 मार्च* आज अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया के जिला अध्यक्ष पंडित बृज किशोर तिवारी अपने संगठन के पदाधिकारियों युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी शशांक दीक्षित व काकोर ग्राम अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी तथा संगठन के के साथ अपहरत बच्चे के घर कनारपुर पहुंचे और अपहरत बच्चे का हालचाल जाना बच्चे के बाबा पंडित राजकुमार दुबे ने बताया कि पुलिस प्रशासन विशेषकर पुलिस कप्तान चारू निगम और थाना अध्यक्ष भोला सिंह रस्तोगी की सक्रियता और सहयोग से बच्चा सही सलामत बरामद हो गया है मुंह दबाने के कारण कुछ हल्की छोटे आयी हैं फिलहाल बच्चा स्वस्थ है बच्चे के पिता और बाबा पंडित राजकुमार दुबे ने अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद औरैया एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग की भी प्रशंसा की जिला अध्यक्ष पंडित ब्रजकिशोर तिवारी ने पुलिस प्रशासन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस कप्तान चारू निगम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है उनके नेतृत्व में अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है और आगे अपराधी ऐसे अपराध करने से डरेंगे गौरतलब है कि जिस प्रकार पुलिस प्रशासन ने अपहृत बच्चे को सही सलामत बरामद करके अपराधियों की गिरफ्तारी की और एक अपराधी का एनकाउंटर करते हुए पैर में गोली मारी है इसके लिए पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है ।
More Stories
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते
मिर्जापुर1अगस्त25 *भगत सिंह पार्क सहित छः स्थानों पर निर्माण कार्यों का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया लोकार्पण*