हाथरस 22 मार्च*इगलास में पथवारी मंदिर की ओर से हर वर्ष की भाती निकाली गयी शोभा यात्रा।
अलीगढ़ इगलास से संवाददाता यादवेंद्र पाल यूपी आजतक की रिपोर्ट
Hathras: इगलास में पथवारी मंदिर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकाली गयी शोभा यात्रा। शोभायात्रा बहुत सुंदर धूमधाम से निकाली गई । जिसमे काफ़ी श्रद्धालु उपस्थित रहे । इगलास में श्रद्धालुओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। यात्रा पथवारी मंदिर से निकलकर पूरे इगलास नगर में घूमी ।यात्रा में उपिस्थित रहे. हरीश कुमार शर्मा ओंकार प्रसाद शर्मा नितिन तिवारी सुमित अग्रवाल ज्ञानु शर्मा मोनू संजय बिशाल विक्की मदन आदि लोगो ने हिस्सा लिया।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया