अलीगढ़12फरवरी*यूपीआजतक न्यूज अलीगढ़ ब्रेकिंग रात्रि 9 बजे तक की खास खबरें
✒️ *उत्तर प्रदेश में होंगे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कहा- योगी सरकार से पहले थे सिर्फ दो हवाई अड्डे:ज्योतिरादित्य सिंधिया*
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थान बन गया है। छह वर्ष में यहां जिस तरह से कार्य हुए हैं, उसने सभी को चौंका दिया है। रोड कनेक्टिविटी हो या हवाई सेवाएं, हर क्षेत्र में यूपी ने ऊंची छलांग लगाई है। जल्द ही उप्र में 21 हवाई अड्डे हो जाएंगे। 16 घरेलू व पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे शामिल हैं।योगी सरकार से पहले प्रदेश में केवल दो हवाई अड्डे थे, आज नौ हवाई अड्डे संचालित हैं। 10 नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, दो हवाई अड्डों के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है। ‘सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश द इमर्जिंग अपार्च्युनिटीज’ विषय पर आयोजित सत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव हुआ है।उड़ान योजना ने इस क्षेत्र को बड़ा सहारा दिया है। पहले देश में 74 हवाई अड्डे संचालित थे, नौ वर्ष में 73 हवाई अड्डे और संचालित हो गए हैं। अब देश में 147 हवाई अड्डे संचालित हैं।
✒️ *पहली बार हर औद्योगिक क्षेत्र व उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में होने जा रहा है निवेश: मुख्यमंत्री योगी*
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीन दिवसीय आयोजन ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक व आर्थिक विकास के नए द्वार खोले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समिट के समापन सत्र में बताया कि निवेश के महाकुंभ में 33.50 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव आए हैं। उत्तर प्रदेश ने ऐसा सोचा भी नहीं था। खुशी की बात यह है कि सभी औद्योगिक क्षेत्र के लिए निवेश प्रस्ताव मिले हैं। पहले निवेश का मतलब एनसीआर होता है। अब प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश होने जा रहा है,योगी ने कहा कि प्रदेश की बदली कानून-व्यवस्था का परिणाम है कि आर्थिक रूप से पिछड़े माने जाने वाले पूर्वांचल के लिए नौ लाख 54 हजार 492 करोड़ रुपये तथा बुंदेलखंड के लिए चार लाख 27 हजार 873 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 93 लाख से अधिक नौकरी व रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिफार्म, परफार्म व ट्रांसफार्म के मंत्र को यूपी ने अंगीकार किया है। पारदर्शिता के साथ कार्य व तकनीक का भरपूर उपयोग कर उद्योगपतियों को बेहतर अवसर प्रदान किया जा रहा है।
👉 *ए.टी.न्यूज इंडिया के डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए एवं सबसे पहले ताजा खबर अपने मोबाइल पर देखने के लिए इन links पर LIKE FOLLOW व SUBSCRIBE करें।*
👉 *YOUTUBE* *https://youtube.com/@atnewsindiaa*
👉 *खबरों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक को जॉइन करें*
*https://chat.whatsapp.com/FreKgDrMFLLGXTS94UB9Yb*
👉 *नोट:आज ही सब्सक्राइब करें ,अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल को देखते रहे।*
✒️ *ठंडी हवा चलने से दिल्ली सहित अलीगढ़ में सर्दी रिटर्न, 4 डिग्री गिरा पारा; जानिए सोमवार को कैसा रहेगा मौसम*
राजधानी दिल्ली में रविवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण पिछले दिन के मुकाबले तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। फिर भी तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। इस वजह से मौसम खुशनुमा रहा,मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी आकाश साफ रहेगा और करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।इसके अगले दो दिन भी 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। लेकिन सोमवार के बाद तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 8.2 डिग्री सेल्सियस और जाफरपुर में 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इन दिनों जगहों पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
✒️ *बिना वेतन के सात घंटे से ज्यादा घरेलू काम करती हैं महिलाएं, पुरुष तीन घंटे से भी कम, स्टडी में दावा*
भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के एक प्रोफेसर द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार, 15 से 60 वर्ष की कामकाजी आयु वर्ग की महिलाएं बिना वेतन लिए घरेलू काम पर पुरुषों द्वारा 2.8 घंटे खर्च करने की तुलना में 7.2 घंटे बिताती हैं। इतना ही नहीं टाइम यूज सर्वे पर आधारित शोध में कहा गया है कि मजदूरी कर कमाने वाली महिलाएं घर की सफाई, भोजन तैयार करने और देखभाल करने जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मजदूरी कर कमाने वाले पुरुषों की तुलना में घरेलू काम पर दोगुना समय खर्च करती हैं।भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद के प्रोफेसर नम्रता चिंदारकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि ‘टाइम यूज डेटा: ए टूल फॉर जेंडर पॉलिसी एनालिसिस’ के जरिए पहली बार यह पता लग सका कि भारत में महिलाएं घरेलू काम पर कितना समय खर्च करती हैं। औसतन, भारतीय महिलाएं अपने दैनिक समय में से 7.2 घंटे खर्च करती हैं। ऐसे काम के लिए जबकि पुरुष 2.8 घंटे खर्च करते हैं आईआईएमए की प्रोफेसर नम्रता चिंदारकर ने पीटीआई को बताया।प्रोफेसर चिंदारकर ने कहा लैंगिक असमानता की जांच करने के लिए एक उपकरण के रूप में यह रिसर्च काफी उपयोगी है। उन्होंने कहा कि यूरोप में किए गए हार्मोनाइज्ड टाइम यूज सर्वे पर आधारित अध्ययनों से पता चलता है कि टाइम यूज डेटा विभिन्न गतिविधियों में महिलाओं और पुरुषों के बीच समय के आवंटन को समझने में सहायक रहा है। चिंदारकर ने कहा कि ये अध्ययन विशेष रूप से पाते हैं कि, देशों में महिलाएं घर की बुनियादी जरूरतों जैसे सफाई, भोजन तैयार करने और देखभाल करने पर अधिक समय बिताती हैं। प्रोफेसर चिंदारकर ने आगे कहा कि साल 2019 में NSSO द्वारा आयोजित TUS भारत के लिए पहला राष्ट्रीय समय उपयोग सर्वेक्षण है (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अपवाद के साथ)। यह 24 घंटे की समय डायरी (अगले दिन सुबह 4 बजे से सुबह 4 बजे) का उपयोग करके डेटा एकत्र करता है। इसमें आगे पता चलता है कि मजदूरी कमाने वाली महिलाएं भी मजदूरी कमाने वाले पुरुषों की तुलना में अवैतनिक घरेलू काम पर दोगुना समय बिताती हैं । इस अध्ययन में यह भी पता चला है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष प्रति दिन लगभग 150 मिनट अधिक अपने रोजगार के लिए खर्च करते हैं।
✒️ *ताका झांकी से रोकने पर दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा ,वीडियो वायरल*
अलीगढ़ छतारी कंपाउंड की रहने वाली शबाना अंजुम ने जब अपने बेटे फाजिल से कहा कि कुछ लोग घर की चटाई उठाकर ताका झांकी कर रहे हैं। तो बेटा फाजिल पड़ोस के रहने वाले खालिद से ऐतराज जताया। वही खालिद को यह बात नागवार लगी और वह अपने करीब एक दर्जन साथियों को बुलाकर शबाना अंजुम के घर पर चढ़ाई कर दी। खालिद और उसके दंबग साथियों ने शबाना अंजुम के बेटे फाजिल को लात – घुसा, डंडो और बेल्ट से पिटाई कर दी । फाजिल को पिटता देख शबाना और बहन निदा बचाने के लिए पहुंचे, लेकिन दबंगों ने घर की महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. महिलाओं के कपड़े फाड़कर अर्धनग्न किया।इस बीच पड़ोस के रहने वाले रिजवान और फरीद बचाने के लिए पहुंचे, तब जाकर दबंगों ने मारपीट रोकी है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पीड़िता शबाना अंजुम ने बताया कि घर में की जा रही ताका झांकी को लेकर बस रोका था.जिसके बाद दबंगो ने घर पर चढ़ाई कर मार पीट की घटना को अंजाम दी।पीड़ित पक्ष ने थाना बन्नादेवी में दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया है .पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित पक्ष ने खालिद के साथ दिलशाद, मुशर्रफ और 8-10 लोगों पर जान से मारने को लेकर हमला करने का आरोप लगाया है।घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
✒️ *टप्पल क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा एक युवती की मौत*
थाना सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला खिरनी गेट निवासी पल्लवी वार्ष्णेय (24 वर्षीय) पुत्री संजीव वार्ष्णेय गुड़गांव में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करती थी रविवार की सुबह अपने भाई मोहित के साथ बाइक द्वारा अलीगढ़ के लिए आ रही थी इसी दौरान थाना टप्पल क्षेत्र के जट्टारी के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें पल्लवी वार्ष्णेय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि मोहित गंभीर घायल हो गया घटना देखी स्थानीय राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
✒️ *सोफा नहर में अज्ञात लाश मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम भेजा*
कोतवाली खैर क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित सौंफा चौकी इलाके के गांव उमरी गेट के सामने सोफा नहर में रविवार की दोपहर एक अज्ञात युवक की लाश पानी में तैर कर आ रही थी। जिस अज्ञात लाश पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो नहर में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नहर के पानी में तैर कर झाड़ियों में फंसी हुई लाश को देखने के लिए बड़ी तादाद में स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया ओर मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों के द्वारा फोन कर नहर में अज्ञात युवक की लाश पड़ी होने की सूचना कोतवाली खेर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली खैर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर के पानी में झाड़ियों के बीच फंसी अज्ञात युवक की लाश को ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकाला ओर आसपास इकट्ठा हुए लोगों से लाश के शिनाख्त करने की कोशिश की गई। लेकिन अज्ञात डेड बॉडी की शिनाख्त नहीं हो पाई।जिसके बाद पुलिस ने लाश का पंचायत नामा भर का डेड बॉडी को शिनाख्त होने तक 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। जबकि पुलिस अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त करने में जुटी हुई हैं। सोफा गांव निवासी प्रत्यक्षदर्शी मुरारी लाल का कहना है कि सोफा नहर में एक अज्ञात व्यक्ति के डेड बॉडी तैरकर आ गई।जिस लाश को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकाल लिया।वही ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की लाश कई दिन पुरानी है।
✒️ *हाईवे पर बाइक सवारों को कार ने रौंदा चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल*
अकराबाद क्षेत्र नानऊ कट के पास हाईवे की है। जहाँ बाईक सवार 4 लोगों को ईको कार ने रोंद दिया जिसके चलते बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,घटना को देख राहगीर मौके पर पहुंची और घायलों को देख हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया वही जानकारी प्राप्त कर घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी गई वही जिला अस्पताल पहुंचे घायलों को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया पूरी घटना की जानकारी देते हुए घायल युवक के भाई पवन ने बताया कि उसका भाई गगन नोएडा में नौकरी करता है और अपने परिवार के साथ वही रहता है उसका भाई गगन मूल रूप से कंचनगढ़ि जनपद एटा का निवासी है और एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह बाइक द्वारा अपनी पत्नी पूनम साली वंदना व छ महा की बेटी को लेकर एटा जा रहा था तभी नानऊ कट के पास उसकी बाइक को एक कार ने रोंड दीया जिसके चलते वह चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस के द्वारा उनको सूचना प्राप्त हुई थी जिसके उपरांत में जिला अस्पताल मलखान सिंह रविवार की शाम पहुंच गए जहां से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए ले गए।
✒️ *बन्नादेवी क्षेत्र में गंदे नाले में मिली लाश की हुई शिनाख्त*
बुलंदशहर क्षेत्र के गांव राजौर हाल पता बन्नादेवी क्षेत्र हरि विलास कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय सुधीर कुमार पुत्र राधेश्याम का शव आईटीआई गंदा नाला में पड़ी मिली जिसे देखकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया वही होकर गुजर रहे किसी पड़ोसी ने पहचान कर परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही मृतक के चाचा राजेंद्र कुमार भाई विक्रांत मौके पर पहुंचा दोनों ने सुधीर कुमार के रूप में पहचान कर ली मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक अपने पीछे पत्नी रश्मि एक बेटा को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया मृतक के चाचा राजेंद्र कुमार ने बताया कि शराब पीने का आदी था शनिवार की शाम 5:45 बजे घर से निकल गया और 6:00 नाली में गिर गया जिसकी मौके पर मौत हो गई पोस्टमार्टम मोर्चरी पर जाकर चाचा राजेंद्र कुमार ने अपने भतीजे के रूप में पहचान कर ली।
✒️ *प्रदर्शनी सपोर्टस मे दो हज़ार से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा*
राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के प्रदर्शन स्पोर्ट्स के अंतर्गत आज महुआ खेड़ा क्रिकेट मैदान पर पत्रकार एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन एवं कराते प्रतियोगिता संपन्न हुई । लक्ष्य एकेडमी में शूटिंग प्रतियोगिता एवं मथुरा रोड स्थित राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में स्केटिंग प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी स्थित क्रीड़ा स्थल पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया । टीम गेमों में क्रिकेट मैच में पत्रकार एकादश की टीम विजेता एवं जिला प्रशासन एकादश की टीम उपविजेता रही । इसका उद्घाटन जिला अधिकारी अलीगढ़ इंद्र विक्रम सिंह जिलाधकारी बुलंदशहर सीपी सिंह ने संयुक्त रूप से क्रिकेट खेल कर किया । कराते में मुख्य अतिथि के रुप में एडीएम सिटी मीनू राणा एवं उनके पति असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी नीरज राणा रहे । तथा शूटिंग एवं स्केटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार रहे । वालीबाल में पुरस्कार वितरण समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर शिवराज सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया । वालीबॉल की बालिका टीम में डीएस डिग्री कॉलेज विजेता तथा उपविजेता स्टेडियम की टीम रही तथा पुरुष वर्ग में खैर की टीम विजेता और जनपद संभल की टीम विजेता बनी वालीबाल की विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल ट्रॉफी तथा ₹10000 नकद धनराशि इनाम शुरू प्रदान की गई विभिन्न खेलों का संचालन मजहर उल कमर द्वारा किया गया प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता के रूप में स्केटिंग से प्रदीप रावत ,शूटिंग से वेद प्रकाश शर्मा, बैडमिंटन से विकास चौहान, कराते से मिर्जा वसीम बैग तथा वालीबाल से प्रेम सिंह लोधी रहे ।
✒️ *खैर के गांव चमन नगरिया के पास से वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल*
अलीगढ़ खैर कोतवाली इस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस टीम गठित की गई थी तभी मुखबिर की सूचना पर पत्नी की हत्या में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रदीप कौशिक उर्फ दीपक पुत्र विष्णु स्वरूप कौशिक निवासी गांव गौमत थाना खैर को गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव चमन नगरिया से गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है
✒️ *लापता युवक का जीटी रोड पर मिला शव, दोस्त पर हत्या का आरोप*
अलीगढ़ बन्नादेवी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित देव मोटर्स के पास शनिवार की रात लापता युवक का शव पड़ा मिला। घर से जनरेटर सही कराने की कहकर दोस्त ही बुलाकर ले गया था। परिजनों ने दोस्त पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।मोहल्ला नगला कलार निवासी रोहित कुमार (32) पुत्र जगदीश प्रसाद जनरेटर मैकेनिक था। परिवार में दो बच्चे व पत्नी राधा है। परिजनों के अनुसार शनिवार की शाम एक परिचित युवक घर पर आया और जनरेटर सही कराने की कहकर रोहित को बुला ले गया। इसके बाद देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। रात करीब आठ बजे राहगीरों ने रोहित को देव मोटर्स के पास अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो परिजनों को फोन कर दिया। परिजन निजी अस्पताल ल् ोकर पहुंचे तो डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही रोहित ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने दोस्त पर ही जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप ल गाया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा पिजर्व किया गया है।
✒️ *अपनी मांगों को लेकर किसानों ने अलीगढ़ के तहसील इगलास में की महापंचायत*
अलीगढ़ के तहसील इगलास के गाँव केमावली में भारतीय किसान यूनियन के द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में किसानों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा, किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर इस महापंचायत में मंथन किया। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों से छलावा कर रही है। जब उत्तर प्रदेश में मौजूदा सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को लेकर बहुत से वादे किए थे। लेकिन आज तक सरकार के द्वारा एक भी वादा किसानों के हित में पूरा नहीं किया गया। सरकार के द्वारा कहा गया था कि किसानों को कम रेट पर बिजली दी जाएगी लेकिन आज किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। किसानों ने गेहूं की खरीद को लेकर भी सवाल उठाए किसानों का कहना है कि किसानों का हक बिचौलिए खा जाते हैं। और किसानों को पूरा मुनाफा नहीं मिल पाता, महापंचायत में हजारों की संख्या मे किसानों ने शिरकत की, किसानों का कहना था कि यदि जल्द ही सरकार के द्वारा किसानों के हित में अपने वादों को पूरा नहीं किया गया तो सूबे में जगह-जगह महापंचायत का आयोजन कर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।
✒️ *महुआखेड़ा क्षेत्र के मदन पैलेस में मामा की बारात में आई बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में दबिश*
अलीगढ़ महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के मदन पैलेस में मामा की बारात में आई बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी की तलाश में पुलिस संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी 1 की तलाश में एनसीआर भी गई, मगर वह हाथ नहीं लग सका। वहीं, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बता दें कि मूलरूप से फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची इलाके के ही एक स्कूल से कक्षा दो की पढ़ाई कर रही है। वह आठ फरवरी को आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के रहने वाले मामा के साथ यहां शादी में आई थी। बारात में आई बच्ची को दुल्हन पक्ष का रिश्तेदार बाथरूम में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। अचेत अवस्था में बच्ची को छोड़कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने पहले मामा की तहरीर पर अज्ञात के खलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को चिन्हित कर लिया। आरोपी जितेन्द्र को मुकदमे में नामजद कर लिया गया है।
✒️ *जंगली सूअरों ने किया हमला बकरियों की मौत*
इगलास। क्षेत्र के गांव सतलोनी कला में शनिवार की रात्रि को घेर में घुसे जंगली सूअरों ने 12 बकरियों को मार डाला। वहीं छह बकरियों ही हालत गंभीर है।गांव सतलोनी निवासी पप्पू व प्रभु दयाल का घर से कुछ दूरी पर घेर बना हुआ है। यहां दोनों भाईयों की बकरियां रहती हैं। शनिवार की रात्रि में जंगली सूअर किसी प्रकार घेर में घुस गए और बकरियों पर हमला कर दिया। बकरियों की आवाज सुनकर जागे प्रभु ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार जंगली सूअरों को घेर से खदेड़ा। पीड़ित ने बताया कि जंगली सूअरों के हमले से उनकी 12 बकरियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं छह बकरियों की हालत गंभीर है। पशु चिकित्सकों से उनका उपचार कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाईयों पर करीब 50 बकरियां है।
✒️ *घर में घुसकर की मारपीट*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव महवला निवासी रामवती पत्नी राधेश्याम का कहना है कि विगत छह फरवरी को गांव के ही राहुल, महेश, गनेशी, गुड्डी, रमेश हमलावर होते हुए उसके घर में घुस आए। विरोध करने पर पीड़िता व उसकी पुत्री गुंजन के साथ मारपीट की। पड़ौसी बचाने आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।
✒️ *दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज*
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलताबाद निवासी काजल उर्फ गीता चौधरी का कहना है कि उसकी शादी जनपद बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के याकूबपुर निवासी सत्यवीर सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते थे। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति, ससुर तेजवीर सिंह, जिठानी बबली, ननद दर्शन व कुसुम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।