कौशाम्बी11फरवरी*13 माह का कार्यकाल पूरा कर उपनिरीक्षकों ने जीता क्षेत्र के लोगो का दिल।हुई भवभीनी बिदाई।*
कौशाम्बी/* कुछ लोग अपने कार्य के लिये जाने जाते है।अच्छे कार्य और अच्छा स्वभाव रखने वाला ब्यक्ति को लोग हमेसा याद रखते है और तारीफ करते है।
कौशाम्बी जिले के सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत बेनीराम कटरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीर प्रताप सिंह,एवं नगर पंचायत कस्बा प्रभारी उपनिरीक्षक जमालुद्दीन खान का गैर जनपद स्थांतरण हो गया है।दोनों उपनिरीक्षो ने लगभग 13 माह का कार्यकाल पूरा किया।सराय अकिल कोतवाली के सहकर्मियों ने दोनों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बिदाई किया।बिदाई के दौरान सभी के आंखे नम्न थी।आम लोग भी बिदाई में शामिल हुए।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह दोनों के अच्छे कार्य के लिये बधाई दिया।और आगे भी निष्ठा पूर्वक कार्य करने को प्रेरित किया।
इस मौके पर उ0 नि0 राधे मोहन त्रिवेदी,उ0 नि0 अमित कुमार पटेल,उ0 नि0 जय प्रकाश दुबे,हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र,दिवान अखिलेश सिंह,शकील खान,सुमित शर्मा,दीनानाथ,वीरेंद्र यादव,गिरीश,महिला कांस्टेबलों में गीता,भावना,आकांक्षा,आरती,प्रीति आदि लोग शामिल रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*