मथुरा09फरवरी*भीम आर्मी सेना 13 फरवरी को जिला अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित करेगा।
मथुरा से रिपोर्टर नौरंगी लाल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
आगरा मंडल के सम्मानित जिला अध्यक्षों को शीर्ष नेतृत्व के आदेश के अनुपालन में निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को ओबीसी जनगणना देश में कराना एवं ओबीसी को अलग से 27 परसेंट आरक्षण के अलावा 15% आरक्षण देने एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए संविधान में दिए गए 22% आरक्षण को पूर्ण करते हुए अलग से 5 परसेंट आरक्षण की व्यवस्था करना तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को दिए गए पट्टों पर सरकार उन पट्टा धारकों को कब्जा दिलाना इन बिंदुओं को सभी जिला अध्यक्ष अपने ज्ञापन के बैनर पर क्रम वाइज अवश्य प्रिंट कराएं और बिंदुओं को ध्यान में रखकर नारों के द्वारा धरना एवं प्रदर्शन के दौरान उद्घोष करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम किया जाना है आप से मुझे पूर्ण विश्वास एवं आशा है किस कार्यक्रम को अधिक से अधिक जन बल के साथ में सफल बनाएंगे जिससे बहुजन एकता मूवमेंट के संबंध में मनुवादी व्यवस्था के लोगों को सही संदेश जा सके धन्यवाद मुकेश ठेकेदार अध्यक्ष आगरा मंडल आगरा आजाद समाज पार्टी काशीराम सभी को सादर जय भीम
More Stories
मिर्जापुर: 14जुलाई 25 *प्रदेश की बीजेपी सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है* *डॉ शिवकुमार पटेल*
मिर्जापुर:14 जुलाई 25 *खोवा व पनीर मे मिलावट पर की गई छापेमारी*
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*