अजीतमल औरैया।
औरैया17जनवरी2023*जागरूकता का क्लास लगाकर लोगों को जागरूक करती नजर आयीं पूजा राठौर कस्बा प्रभारी।
बाबरपुर अजीतमल में पूजा राठौर कस्बा प्रभारी ने मिशन शक्ति, एंटी रोमियो और साइबर क्राइम जैसे अपराध से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। वही जहां आज बाल विकास इंटर कॉलेज बाबरपुर में कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों को 30–30 मिनट के दो बेच लिए जिसमें कस्बा प्रभारी ने अपने साथ एंटी रोमियो टीम की कल्पना यादव ने भी बच्चों को जागरूक किया। पूजा राठौर ने बताया कि निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है फिर भी लोग इसके शिकार हो रहे हैं इससे बचने के लिए लोगों में और भी जागरूकता लाने की जरूरत है।
जागरूकता का क्लास लगाकर लोगों को जागरूक करती नजर आए पूजा राठौर कस्बा प्रभारी।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*