कौशाम्बी24दिसम्बर2022*किड्जी भरवारी में मनाया गया क्रिसमस डे*
*कौशाम्बी।* रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के॰पी॰एस भरवारी, के॰पी॰एस भीटी किडजी एवं एन॰डी॰कान्वेंट स्कूल एवं कॉलेज वा किडजी भरवारी मेंं 24 दिसम्बर को क्रिसमस डे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस शुभ अवसर पर सेंटा क्लास ने बच्चे को उपहार बांटे इस अवसर पर रिद्धि सिद्धि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सपना गुप्ता रिद्धि सिद्धि, ग्रुप के डायरेक्टर श्रीमती सीमा पंवार प्रधानाचार्य रत्नाकर शर्मा, किड्जी प्रधानाचार्य मिस शिवांगी एन॰ङी॰ प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा ने बच्चो को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।
More Stories
लखनऊ14जुलाई25*नेपाल सीमा को इस्लामिक लैंड बनाने की थी तैयारी
# नई दिल्ली14जुलाई 25गाजियाबाद: कांवड़ मार्ग पर जूस में पेशाब मिलाने का मामला, दो विक्रेता गिरफ्तार
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।