नोएडा03नवम्बर*गांव असगरपुर सेक्टर 128 नोएडा मैं विशाल बालाजी महाराज का भव्य जागरण का आयोजन किया गया
*आज यमुना ब्लॉक के अध्यक्ष भाई नीरज अवाना जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गांव असगरपुर सेक्टर 128 नोएडा मैं अपने निवास पर विशाल बालाजी महाराज का भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता बहन पूनम पंडित ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना , पूर्व नोएडा कांग्रेस अध्यक्ष शहाबुद्दीन ,एआईसीसी सदस्य राजकुमार भारती, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परमवीर लोहिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेंद्र भाटी ,किसान एकता संघ एनसीआर अध्यक्ष विरेंद्र मुखिया, पूर्व सचिव राम गुप्ता एनएसयूआई के नेता गौरव आधाना, नवल सिंह चौहान, भंगेल ब्लॉक अध्यक्ष रणवीर भाटी, अध्यक्ष असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस योगेंद्र भाटी लडपुरा, परवेज आदि मौजूद रहे सभी को अपने जन्म दिवस पर सम्मान कर सभी नेताओं को चांदी का मुकुट पहनाकर व पटका पहनाकर यमुना ब्लॉक अध्यक्ष नीरज आवाना व उनकी टीम ने सम्मान किया व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना ने नीरज अवाना व उनके पुत्र को जन्मदिवस पर चित्र भेंट कर शुभकामनाएं व बधाई दी इस दौरान नोएडा के गणमान्य लोग व मातृशक्ति मौजूद रहे*

More Stories
कानपुर नगर 3दिसम्बर 25*विकास खंड बिल्हौर मैं एक सचिव की मनमानी के आगे खंड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी नतमस्तक,
कटरा 3दिसम्बर 25*वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों की अधिक संख्या को लेकर विवाद हुआ है,
हरियाणा 03दिसंबर 2025, एसकेएम एनसीसी की विस्तारित बैठक का मसौदा कार्यवृत्त*