January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17अक्टूबर 22*लखनऊ के ऋषि नगर आलमबाग में दबंगो ने जबरिया गली को किया अवरुद्ध

लखनऊ17अक्टूबर 22*लखनऊ के ऋषि नगर आलमबाग में दबंगो ने जबरिया गली को किया अवरुद्ध

लखनऊ17अक्टूबर 22*लखनऊ के ऋषि नगर आलमबाग में दबंगो ने जबरिया गली को किया अवरुद्ध

ऋषि नगर आलमबाग लखनऊ की रहने वाली ।

मीरा कर्मचन्द्राणी ने अपनी जानमाल का खतरा बताते हुए ।

आरोप लगाया है कि कृष्ण वर्मा तथा इनके साले शिव नारायण वर्मा छ.तृ चारबाग लखनऊ में सरकारी कर्मचारी हैं ।

जिन्होंने अपने सरकारी रुतबे के कारण गुंडागर्दी के बल पर ।

ऋषि नगर आलमबाग लखनऊ में पीड़िता के 99 फिट लम्बे तथा 6 फिट चौड़ी गली में ।

जबरदस्ती दो गेट लगाकर नगर निगम की गली को दीवार खड़ा करके बन्द कर दिया है ।

तथा अपने सरकारी रुतबे के बल पर कब्जा कर लिया है ।

जिससे पीड़िता तथा अन्य लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है ।

उपरोक्त विपक्षी गणों द्वारा लगातार पीड़िता को एव पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी ।

व फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दिया जा रहा है ।

पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर जब भारतीय मीडिया फाउंडेशन की टीम ने मौके पर पहुच कर जांच पड़ताल किया ।

तो पाया कि उपरोक्त जमीन का असली मालिक स्वर्गीय कल्याण सिंह हैं ।

जांच पड़ताल के दौरान नगर निगम की रिपोर्ट भी यही बयान कर रही है ।

जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी रिपोर्ट में ।

नगर निगम में भी स्वर्गीय कल्याण सिंह को ही उपरोक्त जमीन का असली मालिक बताया है ।

पीड़िता एव परिजनों का कहना है कि स्थानीय पुलिस के द्वारा भी कोई न्याय नही दिलाया जा रहा है ।

जिससे विपक्षी दबंगो का मन काफी बढ़ा हुआ है ।

सीनियर सिटीजन एवं सोशल वर्कर रणजीत सिंह ने भारतीय मीडिया फाउंडेशन के जांच टीम को बताया कि ।

वह पूरी जमीन हमारे पिता जी के नाम से है यह गली हम लोगों के द्वारा छोड़ी गई है ।

लेकिन उपरोक्त दबंगो ने जबरदस्ती कब्जा कर के ।

आए दिन विवाद करते है न्याय के लिए तमाम कार्यालयों में प्रार्थना पत्र दिया गया परन्तु ।

अभी तक कही से कोई न्याय नही मिला ।

जांच पड़ताल में जुटी भारतीय मीडिया फाउंडेशन की टीम ने ।

इस मामले को बहुत गम्भीरता से लिया है ।

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भारतीय मीडिया फाउंडेशन की एक प्रतिनिधि मण्डल ।

लखनऊ जिले के वरिष्ट अधिकारियों से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत कराएगा ।

जिससे दोषी उपरोक्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सके व पीड़िता को न्याय मिल सके ।

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

Taza Khabar