पंजाब 27 सितम्बर *अरूट जी महाराज चौक के आस-पास टूटी सडक़ होने से लोग परेशान
अबोहर, 27 सितम्बर (शर्मा/सोनू/चुघ/सुरेन्द्र शर्मा/जगदीश)। अरोड़वंश समाज के लोगों ने लाखों रूपये एकत्र कर शानदार अरूट जी महाराज का चौक बनाया है लेकिन नगर निगम व प्रशासन की लापरवाही के कारण इसके आस-पास टूटी सडक़ इस चौक की शोभा को बिगाड़ रही है। इसके अलावा यहां बने खड्डों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय यहां पानी भर जाता है जिससे हादसा होने का भय बना रहता है। लोगों ने मांग की है कि इस चौक के आस-पास सडक़ को ठीक करवाया जाये।
फोटो: 1, अरूट जी महाराज चौक के पास सडक़ में बने खड्डे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उन्नाव16अक्टूबर25*जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्लागंज में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ!
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 16 अक्टूबर 25*थाना गोवर्धन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार *