औरैया 12 सितम्बर *ऐरवाटीकुर पहुँच एसडीएम ने लिया सूखग्रस्त फसलों का जायजा*
*ऐरवाकटरा,औरैया।* उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर ने सोमबार को चकबंदी लेखपाल मुकेश कुमार व अन्य कर्मचारियों के साथ ऐरवाकटरा क्षेत्र के ऐरवाटीकुर में पहुँचकर बरसात न होने और मौसम की मार के कारण खेतों में खड़ी धान व बाजरे फसलों का जायजा लिया।
उपजिलाधिकारी ने खेतों पर काम कर रहे किसानों से उनकी समस्याएं पूछी तो किसान संतोष कुमार, इंप्रकाश तिवारी व सरमन सिंह तथा महेश गुप्ता आदि ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर फसल बोई थी और बरसात न होने के कारण धान और बाजरे की फसल सूख रही है और पिछले पंद्रह दिनों से बिजली के लो बोल्टेज के कारण सनर्सिबल भी नहीं चल पाए जिनसे फसलों की स्थिति और भी खराब हो गयी। इस बार फसल की लागत निकलना भी बहुत मुश्किल है।किसानों द्वारा उपजिलाधिकारी को अन्ना जानवरों द्वारा हो रहे फसल के नुकसान के बारे में भी अवगत कराया गया।किसानों ने बताया कि कैसे रतजगा करके खेतों में रखवाली करनी पड़ रही है, और जिस दिन राखवाली में चूक हो गयी उसी दिन अन्ना जानवर फसल चट कर जाते है।
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*