*राजगढ़,, ब्रेकिंग*,,
राजगढ़11सितम्बर*कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी का रुपये का लेनदेन करते हुए वीडियो वायरल,
विधायक ने एसपी को कराया अवगत।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाने में पदस्तग एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है,जिसमे फरियादी पक्ष से आरोपी पक्ष को गिरफ्तार करने के बदले लेनदेन की बात की जा रही है।
वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि वीडियो कांसी गांव के एक फरियादी के द्वारा बनाया गया है,जिसने कोतवाली थाने में पूर्व में एक रिपोर्ट दर्ज करवाइ थी,जिसके आरोपियो को गिरफ्तार करने के बदले में सम्बन्धित पुलिसकर्मी फरियादी पक्ष से लेनदेन व लेनदेन की बात करता हु नज़र आराहा है।
उक्त वायरल वीडियो को लेकर राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि,वीडियो उन्ही के गांव कांसी गांव के एक फरियादी से सम्बंधित है,जिसमे एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लेनदेन की बात पुलिसकर्मी के द्वारा की जा रही है,मेने एसपी को भी उक्त मामले से अवगत कराया है।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।