औरैया 07 अगस्त *समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार*
*फफूंद, औरैया।* आज दिन रविवार को अछल्दा चौराहा पर स्थित वसीम प्रधान के आवास पर समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक कर 9 अगस्त से तिरंगा अभियान चलाया जाएगा । समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से औरैया जिले के प्रभारी पूर्व मंत्री, व पूर्व सांसद मा. विशंभर प्रसाद निषाद , दिवियापुर विधानसभा से विधायक प्रदीप यादव ,जिलाध्यक्ष राजवीर यादव , दिबियापुर विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र राजपूत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सदस्यता की बहियाँ वितरण कर ज्यादा से ज्यादा हर जात हर वर्ग के लोगों को सदस्य बनाने का काम किया जाना चाहिए। बैठक में मौजूद रहे अछल्दा चेयरमैन राजू पोरवाल रामवीर यादव मेजर राजपूत भरत खन्ना तह राज यादव विपिन गुप्ता श्याम बाबू यादव भाग्यनगर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र दोहरे। मुन्ना सिद्दीकी वसीम प्रधान पप्पू पूर्व सभासद सुरेश गुप्ता घनश्याम यादव गया प्रसाद पाल राजीव दिवाकर उर्फ लाला पूर्व सभासद आदि समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,