July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16जुलाई22*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

कौशाम्बी16जुलाई22*यूपीआजतक न्यूज़ से खास ख़बरे

[7/15, 19:09] +91 99191 96696: *शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जो जीवन को सफल आधार प्रदान कर सकता है–संजय कुमार गुप्ता*

*संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए सफलता के टिप्स*

*कौशाम्बी* भरवारी स्थित रिद्धि सिद्धि कॉलेज आफ हायर एजुकेशन में 15 जुलाई को संस्थान के चेयरमैन पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के द्वारा जिले भर के हजारों छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संगोष्ठी के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया, सफलता के टिप्स बताएं और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला उन्होंने इसके महत्व को भी सविस्तार से वर्णन किया साथ ही साथ जिलेभर से आए समस्त छात्र छात्राओं को उनके उद्देश्य की पूर्ति कैसे हो, बच्चों के सपने कैसे साकार हो, कैसे सुनहरे भविष्य का निर्माण हो, आदि के सफलता के लिए सूत्र बताए श्री गुप्ता ने कहा कि हर छात्र एवं छात्रा को कठिन परिश्रम करना चाहिए क्योंकि इसी के माध्यम से बच्चे सफलता के पायदान को छू सकते हैं पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि रिद्धि सिद्धि कॉलेज आफ हायर एजुकेशन की स्थापना करके मैंने स्वयं समाज के अंदर फैली शिक्षा के अंधकार को दूर करने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए सतत परिश्रम और योग्य शिक्षकों का साथ अत्यंत आवश्यक होता है श्री गुप्ता ने कॉलेज में उपलब्ध सभी कोर्सेज का सविस्तार चर्चा किया उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में बीसीए बीबीए बीकॉम बीएससी, बी ए आदि कोर्स उपलब्ध है इसके अलावा रिद्धि सिद्धि अकादमी भरवारी कौशांबी में सब्जेक्टिव क्लासेस के अलावा आईआईटी, नीट, प्री फाउंडेशन, फाउंडेशन, एनडीए, एसएससी ,एयर फोर्स एक्स ,वाई ग्रुप के साथ-साथ सभी एक दिवसीय परीक्षाओं का संचालन हो रहा है अपने संदेश में उन्होंने कहा कि शिक्षा को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और समर्पण की जरूरत होती है और एक शिक्षित व्यक्ति ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है उन्होंने आवाहन किया कि सभी लोग पूरे मनोयोग से कठिन परिश्रम करें शिक्षा के माध्यम से आपको सफलता जरूर मिलेगी और अगर किसी प्रकार की कठिनाई आती है तो आप मेरा सहयोग ले कार्यक्रम के दौरान रिद्धि सिद्धि कॉलेज आफ हायर एजुकेशन के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

[7/15, 20:40] +91 91403 84856: *किसान के घर आग का कहर, नकदी सहित गृहस्थी राख*

*चरवा के बहादुर गांव में बीती रात हुई घटना*
*आगजनी से जलकर राख हुई गृहस्थी।*

*चरवा,कौशाम्बी।*

चरवा कोतवाली अंतर्गत चरवा का मजरा बहादुरपुर गांव में बृहस्पतिवार की रात एक किसान के घर आगजनी हो गई। घटना में घर पर मौजूद रही गृहस्थी के सहित नकदी भी जलकर राख हो गई। आगजनी की जानकारी राजस्व विभाग के जिम्मेदारों को दे दी गई थी।
बहादुरपुर निवासी लवकुश भारतीय पुत्र शिव लाल खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनके मुताबिक बृहस्पतिवार की रात परिवार के सभी लोग खाना पीना करने के बाद सोने चले गए थे। इसी दौरान उनके घर से आग की लपट दिखाई दी। यह देख परिवार के लोग चीख पुकार करने लगे। होहल्ला सुन मुहल्ले व गांव के लोग एकत्रित हुए। घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग ने किसान लवकुश के घर में मौजूद रही गृहस्थी व नकदी जलाकर राख कर दिया था। दूसरे दिन हादसे की जानकारी पीड़ित ने राजस्व विभाग को दे दिया था। वहीं आगजनी के बाद से पीड़ित का परिवार दाने-दाने को मोहताज बताया जा रहा है।

[7/16, 10:58] +91 96958 68832: *?चोरो के आतंक से ग्रामीण परेशान*

*कौशाम्बी*। बीती रात्रि को चोरो के आतंक से ग्रामीणों परेशान। चोरो ने घर के अंदर रस्सी में बंधी बकरी के रस्सी को चाकू से काटकर तीन बकरी को कार में लादकर फरार हो गये। सुबह जब परिजन ने देखा की रस्सी में बंधी बकरी को चोर उठ ले गयी तो होस उड़ गये। काफी खोजबीन किया लेकिन नही मिली बकरियां, परिजनों ने घटना की जानकारी मूरतगंज पुलिस को दिया। मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गॉव के पल्हना रोड की है।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.