January 15, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

फाजिल्का02जून*अक्षय कुमार के साथ मारपीट करने व मोबाईल छीनने के दो आरोपी काबू

फाजिल्का02जून*अक्षय कुमार के साथ मारपीट करने व मोबाईल छीनने के दो आरोपी काबू

फाजिल्का02जून*अक्षय कुमार के साथ मारपीट करने व मोबाईल छीनने के दो आरोपी काबू
अबोहर, 2 जून (शर्मा): नगर थाना के प्रभारी मनोज कुमार, एएसआई लालचंद ने लूटपाट करने वाले दो आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी जोहड़ी मंदिर को काबू किया है। आरोपियों से मोबाईल व मोपड भी बरामद की गई है। आरोपियों को न्यायाधीश डयूटी मैजीस्ट्रेट लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि नगर थाना के प्रभारी इंस्पैक्ट मनोज कुमार व एएसआई लालचंद ने अक्षय कुमार पुत्र जयगोपाल वासी गली नं. 15 सरकूलर रोड नजदीक छाबड़ा बर्तन सटोर के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 109, 31.05.22 भांदस की धारा 379बी आईपीसी के तहत जसप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी जोहड़ी मंदिर के खिलाफ लूटपाट व मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
जगदेव सिंह सदर थाना अबोहर के मुख मुंशी नियुक्त
अबोहर, 2 जून (शर्मा): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी अजयराज सिंह के दिशा निर्देशों पर कुछ बदलियां की गई हैं। सदर थाना के मुंशी को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर जगदेव सिंह को मुख मुंशी लगाया गया है। उन्होंने अपना पद्भार संभाल लिया है।
फोटो:3, मुख मुंशी जगदेव सिंह